दिनेश दुबे
आप की आवाज
हत्या के आरोपियों को बेमेतरा पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार
बेमेतरा –10 दिसंबर की दरमियानी रात में ग्राम पदुमसरा में हुए महिला के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिब्याग पटेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि ग्राम के ही तीन आरोपी चोरी की नियत से महिला के घर में घुसे और मृतिका कली बाई नेताम 65 के जागने पर तीनों मिलकर हत्या कर आभूषण लूटकर फरार हो गए थे जिन्हें संदेह के आधार पर पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर आरोपियों ने अपराध कबूल कर किया इस मामले में भादवि की धारा 394 व 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि 13 दिसंबर को ग्राम पदुमसरा कोटवार मधुसूदन मानिकपुरी के द्वारा बेमेतरा थाने में सूचना दी गई कि कली बाई नेताम पति स्वर्गीय बलवंत नेताम उम्र 65 वर्ष जो कि अपने घर में अकेले रहती थी उसके घर से बदबू आने पर घर के पिछले हिस्से में घर के अंदर जाकर देखने पर अपनी खाट में मृत अवस्था में पड़ी थी मृतिका का शरीर फूल गया था तथा फफोले पड़ गए थे शरीर में गले में पहने पानी वाला माला सोने का कान का कान फूल सोने का हाथ की कलाई में पहने चांदी का कड़ा नहीं था सूचना पर थाना बेमेतरा में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया गया तथा पीएम कराया गया जांच दौरान गवाहों के कथन एवमं डॉक्टर पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाए जाने पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रस्तुति जन्य साक्ष्य के आधार पर मृतका के परिजन एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लगातार पूछताछ करने पर संदेही का नाम उजागर हुआ संदेही भूपेंद्र यादव रामेश्वर वर्मा नागेश्वर वर्मा की घटना दिनांक एवं पूर्व से ग्राम पदुमसरा में उपस्थित थे तथा घटना के कुछ दिन पश्चात मुंबई चले गए थे जिन्हें मुंबई से लाया गया पूछताछ करने पर अपराध करते हुए संदेहियों ने बताया कि एक राय होकर 10 दिसंबर 2020 के रात्रि करीब 1:30 बजे चोरी करने की नियत करने की योजना बना कर मृतक कालीबाई नेताम के घर उसके बाड़ी तरफ से तार की जाली को हटाकर घुस गए चोरी करते वक्त कलीबाई नेताम जाग गई मृतका कली बाई नेताम को तीनों मिलकर हत्या कर दिए एवं मृतिका के आभूषण लूटकर तथा अलमारी को तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए जिसे बाद में आपस में तीनो बाट लिए इस संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए आरोपियों के कब्जे से 1 जोड़ी चांदी का ऐठि,5 नग चांदी का सिक्का,1 नग चांदी चैन,1 नग सोने का गोदाही टाप,1 नग सोने का फुल्ली,1 नग सोने का पत्ती,1 नग सोने का छोटा लाकेट,कुल कीमत करीब 53900 रुपये का जेवरात बरामद किया गया
मामले में आरोपी भूपेंद्र यादव पिता फगवा यादव उम्र 22 साल रामेश्वर वर्मा पिता रेवाराम वर्मा 25 साल तथा नागेश्वर वर्मा पिता श्यामलाल वर्मा उम्र 20 साल सभी ग्राम पदुम सरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया उक्त कार्यवाही में बेमेतरा एसडीओपी राजीव शर्मा बेमेतरा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा सुखनंदन ठाकुर अरविंद वर्मा अरविंद तिवारी रामेश्वर मांडले, ज्ञानेश्वर शुक्ला संदीप साहू पुरुषोत्तम कुंभकार एवं अन्य स्टाफ का प्रशंसनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया ।