
अक्टूबर को गाँधी जयन्ती के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन।
अक्टूबर सूचना विभाग कुशीनगर
अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय द्वारा बताया गया कि गत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी जनपद में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
गाँधी जयन्ती के दिन प्रातः8:00 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके उपरांत गांधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण, फिर खादी ग्रामोद्योग एवं रेशम से सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट में होगा।
8:30 बजे कलेक्टरेट व विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
प्रातः 9:00 बजे नगरी क्षेत्र में मलिन बस्तियों की सफाई हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में सबसे अच्छा सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरस्कृत किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में मलिन बस्तियों की सफाई हेतु कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ।किया जाएगा।
प्रातः 9:30 बजे जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्टेडियम में बालक बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रातः 10:00 बजे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक प्रत्येक ग्राम में आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी दवा का वितरण करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अच्छा सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरस्कृत भी किये जायेंगे।
अपराहन 1:30 बजे समस्त विकासखंड के अंतर्गत प्रत्येक न्याय पंचायत के ग्राम में नुक्कड़ सभा के माध्यम से स्वच्छता अभियान तथा पॉलीथिन प्लास्टिक को बंद कराए जाने पर विशेष बल दिया जाएगा।