
कोसीर । कोसीर मुख्यालय के गांव कुम्हारी में आज से 10 दिवसीय नवधा रामायण शुरू होगी । दोपहर गांव में कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा में गांव की कन्याओं ने कथा स्थल से कलश यात्रा निकाली और गांव के नया तालाब से पानी भरकर कथा स्थल लौटे कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ गांव के मुख्य मार्ग से निकली ।कलश यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा । अखण्ड नवधा रामायण के ब्यास पंडित बिहारी दास वैष्णव और कुलकित दास वैष्णव होंगे ।10 दिवसीय नवधा रामायण में अंचल के संगीतकारों ,गायकों को आमंत्रित किया गया है । वही नवधा रामायण की आयोजक समिति बनाई गई है जो कार्यक्रम स्थल की और कार्यक्रम की देख रेख करेंगे ।पूरे 10 दिन तक गांव में भक्ति रस की बयार बहेगी ।नवधा रामायण को लेकर गांव में उत्साह है ।