
अपनी तनहाई को मिटाने के लिए लोग अक्सर घूमने जाते रहते हैं। लोग ऐसी जगह जाते है जहां उन्हे सुकून के पल और खुशी मिलती है। लेकिन जब बात आती है प्रेमी जो़ड़ियों की तो वे ऐसी जगह ढूंढते है जहां उन्हे कोई डिसटर्ब करने के लिए न हो, साथ ही साथ जगह कुछ ऐसी भी होनी चाहिए जहां वे रोमांस के साथ लोकेशन के व्यू का भी मजा उठा सकें। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों से रूबरू कराने वाले हैं।
कपल्स को कुछ इस तरह की जगह पर जाना चाहिए जहां वे बीच के किनारे समुद्र की लहरों का मजा लेते हुए अपने पार्टनर की आंखों में खो जाएं और दूर-दूर तक नीला आसमान और हिलोरे मारती हुई समुद्र की लहरों के सिवा कुछ न दिखे। जहां कपल्स सारी दुनिया से बेफिक्र होकर अपने पार्टनर के साथ रोमांस के कुछ बेहतरीन पल बिता सकें। भारत में ऐसी बहुत सी जगहें है जो लवर्स के लिए ही बनी हैं।
Andaman and Nicobar”
यह जगह बंगाल की खाड़ी के South में हिन्दमहासागर में है, जो कपल्स के लिए एकदम सही जगह है। यहां कई प्रेमी जोड़े घूमने आते हैं। अगर आपको मौसम का भी मजा लेना है तो यहां आने का सबसे अच्छा समय नवंबर (November) से मई (May) के बीच में आ सकते हैं। यहां आकर आप बीच का आनंद ले सकते हैं, इतना ही नहीं यहां आप झरनों का भी मजा ले सकते हैं।

“Goa”
बीच के दीवानों के लिए यह बेहद अच्छी जगह है। गोवा में Anjuna Beach, Morjim Beach और Scuba Diving जैसी कई जगहें है जहां प्रेमी जोड़े बहुत अच्छी तरह इंजॉय कर सकते हैं। गोवा पूरी दुनिया में अपने बीचों के लिए जाना जाता है। गोवा हनीमून के लिए भी बहुत अच्छी जगह है।
Kerala”
केरला पहाड़ों और लेक्स से भरी एक खूबसूरत जगह है, जहां आकर शांति और सुकून का अहसास होता है। कपल्स को इस तरह की जगहें रोमांस के लिए बखूबी पसंद आती है। यहां वाटरफॉल (Waterfall), टी गार्डन (Tea garden) के साथ साथ हाउस बोट और अलेप्पी के बैक वाटर का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलांवा केरला कपल्स के लिए बेहद सुकूनमय जगह है।
Kashmir”
कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए बखूबी जाना जाता है। कश्मीर का नाम आते ही मन में “जन्नत” वाली फीलिंग आने लगती है। कश्मीर में आप गुलमार्ग, श्रीनगर, डल झील जैसी खूबसूरत जगहें हैं। कपल्स यहां पर अपना हनीमून के लिए जा सकते हैं। सर्दियों में तो कश्मीर की खूबसूरती दुगनी हो जाती है। कपल्स के लिए यहां सर्दियों में आना ज्यादा मजेदार हो सकता है। पहांड़ो की हसीन वादियों में अपने पार्टनर के साथ मग्न होकर आप शांतिपूर्वक रोमांस कर सकते हैं।
“Himachal Pradesh”
हिमाचल उन जोड़ो के लिए एकदम सही जगह है जिन्हें पहाड़ पसंद है। हिमाचल में ऐसी बहुत सी पहाड़ी जगहें है जहां लवर्स एक दूसरे के साथ अपना समय बिता सकते हैं। कसोल, धर्मशाला और मैकलोडगंज जैसी बेहद खूबसूरत जगह है, जो प्रेमियों के लिए एकदम रोमांटिक जगह है। हिमांचल में त्रिउंड टॉप जैसी ट्रैकिंग वाली जगहें भी हैं, जहां कपल्स जाना पसंद करते हैं।



