अगर सांप कांट लें तो क्या करें? घबराने के बजाय अपनाएं ये तरीके
नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि सांप के काटने पर भारत में प्रत्येक साल 50 हजार लोग मरते हैं. यदि सांप के काटने पर सही उपचार ने मिले तो व्यक्ति की जान जा सकती है. अगर आप सही समय पर सांप के काटने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रहेंगे तो किसी भी शख्स की जान बचाई जा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि सांप के काटने के बाद घबराने के बजाय क्या करना चाहिए.
सांप के कांटने पर तुरंत करें ये काम
अगर आपको या आस-पास किसी भी शख्स को सांप कांट ले तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए या इमरजेंसी पर कॉल करना चाहिए. माना जाता है कि पीड़ित को एंटीवेनम दवा देनी चाहिए. यह दवा सांप के जहर को ऊतकों से बांधने और गंभीर रक्त, ऊतक, या तंत्रिका तंत्र की समस्याएं पैदा करने से रोकती है. अगर मुमकिन हो तो सुरक्षित दूरी से सांप की तस्वीर लें. इससे सांप की पहचान करने से उपचार में मदद मिल सकती है.
कभी न घबराएं
आपने देखा होगा कि सांप के काटने से कई लोग घबरा जाते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. शांत होकर सबसे पहले अपने परिजनों को सूचित करें. जैसे ही सांप के कांटे हुए भाग में सूजन शुरू हो तो पहले अंगूठी या घड़ी जैसी चीजें निकाल दें.
प्रभावित हिस्सों को साबुन-पानी से धोएं
जिस हिस्से में आपको सांप ने कांटा हो, कोशिश करें कि उस हिस्से को साबुन-पानी से धोएं. फिर साफ कपड़े से हिस्से को ढक दें. कांटे हुए हिस्से पर भी कोई गंदा कपड़ा नहीं बांधना चाहिए.