
अग्रवाल के साथ मारपीट करने वाले मामले में चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आप की आवाज
*मनोज अग्रवाल के साथ मारपीट मामले में 4 युवकों की गिरफ्तारी*…..
*रायगढ़* । दिनांक 22.09.2022 के शाम कोतरारोड में रहने वाले मनोज अग्रवाल (24 वर्ष) के साथ मारपीट मामले में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
** 22 सितम्बर को मनोज अग्रवाल और शाश्वत पंडा के साथ बोईरदादर अमित मेडिकल स्टोर्स के पास मारपीट मामले में मनोज अग्रवाल द्वारा थाना चक्रधरनगर में दिये गये लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध मारपीट, बलवा की धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध किया गया । आहत मनोज अग्रवाल और शाश्वत पंडा को आई चोटों के आधार पर डॉक्टरी मुलाहिजा इत्यादि कराने पश्चात मनोज अग्रवाल को ईलाज के लिए हास्पिटल में एडमिट कराया गया ।
* घटना के संबंध में विधिक राय लेकर एवं प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 IPC विस्तारित की गई । विवेचना क्रम में घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज एवं स्थानीय मुखबिरतंत्र के माध्यम से फुटेज में दिख रहे युवकों का पहचान कराया गया जिसमें सफेद शर्ट पहने एक युवक की पहचान ओम मिश्रा निवासी विजयपुर चक्रधरनगर के रूप में हुआ जिसके बाद चक्रधरनगर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार आरोपियों की पतासाजी कर रही थी । इसी कड़ी में कल दिनांक 27.09.2022 को आरोपी ओम मिश्रा को मेडिकल कॉलेज रोड़ पर देखे जाने की मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ाया गया जिसके साथ आरोपी फहाद अली भी था दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । ओम मिश्रा और फहाद अली बताये कि दिनांक 21.09.2022 को मनोज अग्रवाल, परमवीर सिंह एवं अन्य द्वारा इनके साथ मारपीट किया गया था । इसी विवाद मारपीट को लेकर फाहद अली, ओम मिश्रा, पोरस सोनी, मनीष चौहान चारो मनोज अग्रवाल को टार्गेट कर मारपीट किया गया । आरोपियों से मिली जानकारी पर प्रकरण के दो अन्य आरोपी पोरस सोनी और मनीष चौहान को अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर हिरासत में लिया गया । चारों आरोपी- (1) फाहद अली पिता रमजान अली उम्र 24 साल निवासी चांदमारी थाना कोतवाली रायगढ़ (2) मनीष चौहान पिता सीताराम चौहान उम्र 26 साल निवासी बड़े रामपुर थाना कोतवाली रायगढ़ (3) पोरस सोनी पिता पवन सोनी उम्र 26 साल निवासी चांदमारी थाना कोतवाली रायगढ़ (4) ओम मिश्रा पिता अनिल मिश्रा उम्र 22 साल निवासी विजयपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।


