अतिक्रमण नही हटा तो होगी कार्यवाही

**बाजारों में अतिक्रमण हटाने के निगम ने समय सीमा

**अतिक्रमण नही हटा तो होगी कार्यवाही*

रायगढ़। शहर के मुख्य मार्गों , सड़क ,बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए रायगढ़ निगम प्रशासन ने मंगलवार को शहर में समय सीमा तह करवाई। फुटपाथ पर ठेला या दुकान लगाने, तथा दुकान के सामने यत्र तत्र सामान फैलाने और दुकानदारों एवं अन्य किसी भी तरह के अतिक्रमणकारियों ने सड़कों पर रखे सामान को नहीं हटाया तो निगम प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिन दुकानदारों का सामान सड़क पर मिला तो निगम प्रशासन उसे जब्त कर लेगा। अथवा जुर्माने की कार्यवाही भी करेगा। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि शहर के मुख्य मार्गों पर कई दुकानदारों ने सामान सड़कों पर रखा हुआ है।
और काफी संख्या में वेंडर नॉन वेंडिंग जोन पर दुकान लगा रहे है इसके चलते आमजन वाहन चालकों को परेशानियां हो रही हैं। वहीं भीड़ के चलते यातायात भी बाधित हो रहा और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में नगर निगम ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जिन्होंने अतिक्रमण किया हुआ है जेसीबी की सहायता से हर तरह से किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।
मंगलवार को अतिक्रमण ना करने के लिऐ शहर के मुख्य मार्गो , श्याम टाकीज रोड, सुभाष चौक, बेटी बचाओ चौक,संजय कॉम्प्लेक्स,सदर बाजार, गांधी प्रतिमा, हटरी चौक ,कोतवाली रोड आदि प्रमुख स्थान जहां पर यातायात का ज्यादा दबाव होता है उन स्थानो पर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए निगम द्वारा मुनादी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button