आप की आवाज
*अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अनिश्रित कालीन हड़ताल की वजह से राज्य सरकार को लगा लाखो करोड़ो का चुना वापस काम पर लौटे अधिकारी कर्मचारी*
रायगढ़ : अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का सबसे बड़ा और प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल का पटाक्षेप हो गया और अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ के लोगो ने सोमवार को अपने काम पर वापस लौट गए और न्यालयिक प्रक्रिया और विघालय का काम काज शनिवार से ही प्रारम्भ हो गया था हालांकि कुछ हड़ताली कर्मचारी पुरी मांग माने जाने तक हड़ताल पर रहने की ज़िद पर अड़े हुए थे लेकिन आपस मे बात करने के बाद सहमति बन गई और हड़ताल वापस ले लिए
*वही पुरे मामले मे हड़ताल से आम जनता की परेशानी सबसे ज्यादा हुआ है जाति प्रमाण पत्र की वजह से महाविद्याल और विघालय मे नमांकन नहीं हो पाया तो छात्रों की पढ़ाई का नुकसान अलग हुआ आम जनता जो दूर दराज से अपने काम के लिए कार्यालय का चककर काट रहे थे उनके जेब से पैसाअलग खर्च हुआ वह अलग इसके आलावा राज्य सरकार को हड़ताल की वजह से लाखो,करोड़ का घाटा हुआ आखिर सवाल यह है की सरकार को बात जीत करना ही था तो इतना समय लगाने की जरूत ही नहीं थी अपने राजस्व का चुना लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती जबकि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने अपने दो मांगो को लेकर कई बार राज्य सरकार का दरवाजा खटखटाया लेकिन राज्य सरकार ध्यान नहीं दिया जिसके बाद अनिश्रित कालीन हड़ताल पर चले गए थे जिसका सुखद अंत हो गया और अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन सोमवार से अपने अपने कार्यालय मे काम काज सभाल लिया