
अपने नानी को ग्राम नावापारा छोड़ने जा रहे युवक की नावापारा मेन रोड पर बाइक से गिरकर हुई मौत
खरसिया। मिली जानकारी अनुसार आज ग्राम मुरा निवासी, नारायण यादव अपने नानी को छोड़ने ग्राम नावापारा जा रहा था। फुलबंधिया नावापारा मेन रोड के पास पहुंचा ही था कि बाइक से अनियंत्रित होकर वह गिर गया, जिसे वह व उसकी नानी घायल हो गए, वही नारायण यादव के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल खरसिया ले जाते वक्त रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
वही उसे पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा।खरसिया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।