
अभा अघरिया समाज का शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्नसमाज के लोग हर क्षेत्र में अग्रणी – विधायक प्रकाश नायक
अभा अघरिया समाज का शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ द्वारा 20 जनवरी 2023 को कोतरा रोड स्थित अघरिया सदन में केंद्रीय बैठक व उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक अध्यक्षता भुवनेश्वर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, रायगढ सायबर सेल प्रभारी जूटमिल टी आई कमलकिशोर पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल, कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, महासचिव दीनदयाल पटेल,
महिला संयोजिका प्रेमशीला नायक अन्य अतिथियो के उपस्थिति में 60 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक ने कहाकि अघरिया समाज द्वारा बहुत ही कम समय में विकास के नए आयाम तय किए है।इसका कारण शिक्षा में जागरूकता है।अघरिया समाज द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाए जाने का कार्य किया जा रहा है।इसी तारतम्य में समाज के उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षको का भी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इसके लिए आयोजको को बधाई एवम शुभकामनाए। अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि आज समाज के लोग हर क्षेत्र में अपनी जगह बनाने कामयाब हो रहे है।चाहे वह शिक्षा हो या स्वास्थ्य,कृषि हो अथवा राजनीति का क्षेत्र जिसमे समाज के लोग अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे है।पूर्व में जहा महिलाओ का चौखट लांघना मुश्किल था।वही अब वे समाज में पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है।वही विधायक द्वारा प्रदेश के मुखिया का अघरिया धाम निर्माण को लेकर स्वीकृत किए गए राशि को लेकर आभार जताया गया।
पैंता में बनेगा भव्य अघरिया धाम
गौरतलब हो कि आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के हाथो भगवान श्री कृष्ण के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण कर किया गया।वही कार्यक्रम में मौजूद समाज के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई कि जल्द ही बसना के समीप ग्राम पैता में भव्य अघरिया धाम के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाना है।इसके लिए जहा समाज द्वारा भूमि का चयन कर लिया गया है।तो वही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा 1 करोड़ रुपए के राशि की स्वीकृति प्रदान किए जाने की बात बताई गई।
