अवैध धान की आवक रोकने चेकपोस्ट पर हो कड़ी निगरानी-कलेक्टर श्री भीम सिंह
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
रायगढ़, 22 दिसम्बर2020/ कलेक्टर भीम सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अवैध धान की आवक रोकने सीमावर्ती चेकपोस्ट में पूरी मुस्तैदी से कड़ी निगरानी के निर्देश दिये। सभी एसडीएम व तहसीलदार को चेक पोस्ट का रात में निरीक्षण करने के लिये कहा। धान खरीदी के लिये चिन्हांकित संवेदनशील व अति संवेदनशील समितियों में सीसीटीवी कैमरा लगाने व गाईड लाईन्स के अनुसार सूर्यास्त पश्चात खरीदी नहीं करने व वाहनों का किसानवार विवरण रखने के निर्देश दिये।
सुनिश्चित करें निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की सुरक्षा
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से रात में निर्माण कार्यों में प्रतिबंध लगवायें, निर्माण कार्यों की अनुमति व निगरानी से जुड़े सभी संबंधित विभाग लगातार इसकी मॉनिटरिंग करें। सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि जिले में जितने भी श्रमिक निर्माण कार्य में संलग्न है उन्हें सुरक्षा बीमा योजनाओं के अंतर्गत लाभ मिले इस दिशा में कार्य करें। पिछले तीन माह में जिले में हुई मौतों की जानकारी सभी सीईओ जनपद पंचायत तथा सीएमओ को इकट्ठी करके प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिससे यदि किन्हीं व्यक्तियों को बीमा योजना के अंतर्गत पात्रता हो तो उन्हें उसका लाभ दिया जा सके। लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि गांव वार सुरक्षा बीमित व्यक्तियों की सूची बैंकों से समन्वय कर तैयार करते हुये प्रस्तुत करें, जिससे संबंधित व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके।
गौठानों को तेजी से बनाना है स्वावलंबी
गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि गौठानों को तेजी से स्वावलंबी बनाना है। इसके लिये उन्होंने वर्मी कंपोस्ट बिक्री की राशि जल्द से जल्द गौठान समितियों को प्रदान करने के निर्देश अपेक्स बैंक के अधिकारी व विभागीय अधिकारी को दिये। गौठान से वर्मी कंपोस्ट की खरीदी आसान हो इसके लिये वर्मी कंपोस्ट खरीदी की पर्ची गौठानों में रखने के लिये कहा। प्रत्येक गौठान हेतु स्वीकृत एजोला टैंक बनवाने के निर्देश दिये। गौठानों में पशुओं के लिये आगामी 6 माह के लिये पैरा की उपलब्धता बनाये रखने ग्रामीणों व कृषकों से पैरादान करवाने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वयन
लोगों के स्वास्थ्य सुविधा के लिये चलायी जा रही है मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना व मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक के संचालन की समीक्षा भी की। उन्होंने स्लम क्षेत्रों में लगने वाले कैम्प का पहले से प्रचार-प्रसार कर कैम्प के समय को वहां के निवासियों की सुविधा अनुसार निर्धारित करने के लिये कहा। स्लम स्वास्थ्य योजना के साथ महिलाओं के लिये विशेष रूप से संचालित दाई-दीदी क्लीनिक के लिये भी शेड्यूल तैयार करने के लिये कहा। हाट-बाजार क्लीनिक हेतु एमएमयू की खरीदी जल्द पूरा करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
पर्यावरण मानकों के उल्लंघन पर करें कार्यवाही
पर्यावरण अधिकारी को उद्योगों की जांच के दौरान मिल रही अनियमितताओं पर कड़ी कार्यवाही करने तथा की गई कार्यवाहियों से अवगत कराने के निर्देश दिये। सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में अगले सत्र से प्रारंभ किये जाने वाले अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिये जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर समय से तैयार करने के निर्देश दिये। इस बैठक में पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्रा, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस., अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित सभी विभागीय अधिकारी, एसडीएम व जनपद सीईओ शामिल हुये।