
रईस अहमद मनेन्द्रगढ़ : पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर मनेन्द्रगढ़ थाना सिटी कोतवाली ने अवैध शराब पर एक बार फिर कार्यवाही की है। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के प्रभार संभालते ही मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली में लगातार कार्यवाही देखने को मिल रही है। इसी तारातम्य में आज
आज दिनांक 19 10 2013 को सूरज साहू पिता मनोज साहू निवासी बौरीडाड के द्वारा मध्य प्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर बेचने की सूचना पर मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली ने कार्यवाही करते हुए सूचना की तसदीक की और सूरज साहू के कब्जे से 48 पौवा अंग्रेजी शराब मशरूका जप्त लिया। एवं आबकारी अधिनियम 34 (2) के तहत आरोपी सूरज साहू के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।



