
अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल हो रहा खराब, बड़ी संख्या में युवा वर्ग चौकी पहुंचकर प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की किये मांग
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
गांव में अवैध शराब की बिक्री होने से ग्रामीण परेशान है। परेशान ग्रामीण युवाओं ने 26 नवम्बर शनिवार को लवन चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीण युवा महेन्द्र वर्मा, चोलाराम वर्मा, महेन्द्र साहू, परेश साहू, बिसराम वर्मा, देवराम वर्मा, मयाराम वर्मा, अुर्जन वर्मा, राजू वर्मा, खेमचंद वर्मा, वर्मा, हरिश, भीम कुमार, प्रदीप वर्मा, मुकेश सेन, भुनेश्वर, तीजराम वर्मा, लेखपाल वर्मा, राहुल साहू, चेतन साहू, नामदेव वर्मा, रामहरी वर्मा, ईश्वरी प्रसाद वर्मा, मुकेश साहू, लोकेश्वर वर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा, धनंजय कुमार वर्मा, टिकेश कुमार वर्मा, रेशमलाल वर्मा ने बताया कि ग्राम बगबुड़ा में अवैध शराब की बिक्री होने से गांव का माहौल खराब हो रहा। साथ ही बच्चे भी नशे के आदि हो रहे है। अवैध शराब की बिक्री होने से सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान है। महिलाओं का घर से निकलना दुभर हो गया है। गांव में लगभग 20 लोगों के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिसकी वजह से गांव में सुबह-शांम गांव में मेले जैसा माहौल निर्मित हो रहा है। ग्राम बगबुड़ा में किसी भी समय आसानी से अवैध शराब मिल जाता है। फर्क सिर्फ इतना है कि सरकारी शराब दुकान में गोवा 120 रूपये में मिलता है तो इस जगह 160 रूपये में मिल जाता है। जिसकी वजह से गांव का माहौल दिन ब दिन खराब हो रहा है। यहा के मदिरा प्रेमियों को बिना मशक्कत किये ही शराब उपलब्ध हो जाती है। ऐसे में गांव का माहौल खराब होना स्वभाविक है। यंहा शांम होते ही पियक्कड़ों की महफिल सज जाती है, और शराब पीते ही बिना वजह के शराब नहीं पीने वाले व्यक्तियों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार की जाती है। यहंा की स्थिति ऐसी निर्मित हो गई है कि दूध की तलाश में लोगों को भले ही भटकना पड़ता हो। लेकिन मदिरा प्रेमियों को बिना मशक्कत किये ही शराब उपलब्ध हो जाती है। ऐसे में गांव का माहौल खराब होना स्वभाविक है। ग्रामीणों ने अवैध शराब विक्रेताओं पर शीघ्र ही कार्यवाही करने का मांग किए है।