
रायगढ़ :- तीन रंग के ध्वज को हर भारतीय के आजादी का प्रतीक बताते हुए भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा आजादी का 75 वा वर्ष हर भारतीय के लिए अमृत महोत्सव का जश्न है। देश की आजादी के 75 सालों का जश्न अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस जश्न के आयोजन के लिए सरकार ने हर-घर तिरंगा अभियान की शुरूवात की है। हर देश वासी अपने अपने निवास प्रतिष्ठान पर 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा लहराए ।. इस संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी साझा करते हुए भाजपा नेता ने कहा हर जिला मुख्यालय में मौजूद पोस्ट ऑफिस में स्पेशल काउंटर kw जरिए तिरंगा मुहैया कराया गया है । आजादी के जश्न को खास रूप से मनाने हेतु हर घर तिरंगा उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है। हर व्यक्ति न्यूनतम शुल्क देकर डाकघर में उपलब्ध इस सुविधा का लाभ ले सकता है। 25 रुपए का न्यूनतम शुल्क देकर डाक घर घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध करा रहा है।
घर पहुंच सेवा हेतु कोई अतिरिक्त शुल्क नही लिया जा रहा। एक अगस्त से ही डाक घरों में तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है।ऑनलाइन ऑर्डर हेतु भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट www.epostoffice.gov.in के जरिए होमपेज पर बने तिरंगे को क्लिक कर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी तिरंगे की संख्या, मोबाइल नंबर सहित देनी पड़ती है।