
आदिवासियों की आंखों में रोशनी लाने का प्रयास,निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
*आदिवासियों की आंखों में रोशनी लाने का प्रयास सफल रहा*
छुरा/ग्रामीण अंचल की आदिवासी महिलाएं व पुरुषों की आंखों में समाजसेवी मनोज ने अपने ग्रुप जय मां शीतला सेवा समिति से सहयोग लिया गया और पहली बार छुरा नगर के मानस मंदिर प्रांगण में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें रायपुर एमजीएम नेत्र संस्था के द्वारा निशुल्क जांच, आने जाने के लिए खाना रहने का व्यवस्था किया जाता है। इस कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के महिलाएं व पुरुष ने पहुंचे और लाभान्वित हुए। जिसमें ग्राम पंचायत कोठीगांव आश्रित ग्राम घोटपानी से एक वृद्ध महिला सुमन बाई सोरी ।वहीं ग्राम पंचायत परसदा के आश्रित ग्राम खुड़ियाडीही से पांच महिला दो पुरुष रेबारी बाई डेलवार,राम बाई नागेश, दीनाराम नागेश, तुलाराम नागेश,जिसमें राम बाई नागेश कि आँखों का नस सूख जाने के कारण आँखो का आँपरेशन नहीं हो पाया। चार आदिवासी की आंखों में एक नया रोशनी लाने का प्रयास में समाजसेवी रेखराम ध्रुव एवं जय मां शीतला समिति के सभी साथियों का सहयोग रहा।