आपके कंफर्म टिकट पर कोई दूसरा भी कर सकता है सफर, जानिए टिकट ट्रांसफर का पूरा प्रोसेस

छोटे कस्बों से लेकर महानगरों तक बिछी पटरियों पर दौड़तीं ट्रेनें भारत की लाइफ लाइन मानी जाती है. इसीलिए शायद हमेशा टिकटों की मारामारी रहती है. इसकी वजह से यात्रा करने वाले लोगों महीनों पहले अपना टिकट बुक करा लेते हैं. पहले टिकट बुक कराने से सीट कंफर्म मिल जाती है. मगर कई बार इसका नुकसान भी होता है. कभी कभी ऐसा होता कि किसी वजह से यात्रा रद्द करनी पड़ती है और कंफर्म टिकट को कैंसिल कराना पड़ता है. इसके लिए कैंसिलेशन चार्ज भी लगता है. मगर क्या आपको मालूम है कि कोई और आपकी कंपर्म टिकट पर यात्रा कर सकता है.

किसी कारणवस अगर आपको अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी, तो आपको अपना टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं है. आपकी रेल टिकट पर आपके परिवार का कोई और सदस्य यात्रा कर सकता है. आप अपने टिकट को अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करा सकते हैं. मगर आप सिर्फ अपने माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति और पत्नी के नाम पर ही टिकट ट्रांसफर की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

किसी दोस्त के नाम पर आप अपना कंफर्म टिकट ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. अगर आप अपने कंफर्म टिकट को अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा.

अपने परिवार के नाम पर टिकट ट्रांसफर कराने के लिए आपको गाड़ी के प्रस्थान समय से 24 घंटे पहले नजदीकी रेलवे रिसजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा. काउंटर पर टिकट कॉपी दिखानी होगी. वहां आपको अपनी आईडी और उस परिजन के साथ रिलेशन से जुड़े दस्तावेज दिखाने की जरूरत पड़ेगी.

टिकट को ट्रांसफर कराने के लिए आपको सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा. इसके बाद रेलवे अधिकारी पूरी जांच-पड़ताल कर आपके टिकट को आपके परिवार के सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करने का आदेश देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button