
आबकारी मंत्री ने कहा रायगढ़ और जांजगीर, शराब में पानी मिलाए जाने की शिकायत पर ज़िला स्तर के अधिकारियों को नोटिस जारी
आबकारी मंत्री ने कहा रायगढ़ और जांजगीर में पानी मिलाए जाने की शिकायत पर ज़िला स्तर के अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- मंत्री ने पानी मिलाए जाने की शिकायत को सही माना है. शराब में पानी मिलाने की जाँच की क्या प्रक्रिया है?
मो अकबर ने कहा कि हाईड्रोमीटर से जाँच की जाती है.
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि सभी शराब दुकानों में शराब की दो अलग अलग पेटी रखी जाती है. एक पेटी परमिट वाली होती है और दूसरी पेटी बग़ैर परमिट वाली. 25 फ़ीसदी परमिट की शराब और 75 फ़ीसदी बग़ैर परमिट की शराब बेची जा रही है.
बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा- गौरेला पेंड्रा ज़िला बने दो साल हो गए है लेकिन शराब दुकानों का संचालन बिलासपुर से हो रही है. ऐसे में ज़िला बनाने का क्या औचित्य? बॉर्डर का ज़िला है. वहाँ अमला नहीं बैठेगा तो अवैध शराब की तस्करी बढ़ सकती है.
आबकारी मंत्री की तरफ़ से मंत्री मो. अकबर ने कहा कि विभागीय सेटअप बैठेगा तो संचालन उसी ज़िले से शुरू हो जाएगा.