*सचिव आबकारी श्रीमती आर. संगीता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली आबकारी विभाग की बैठक*
*रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अधिकारी हुए शामिल*
*रायगढ़ के औचक प्रवास में पहुंची आबकारी सचिव*
रायगढ़ =श्रीमती आर संगीता, सचिव,आबकारी विभाग आज रायगढ़ के औचक प्रवास में पहुंची। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के आबकारी अमले की समीक्षा बैठक ली। एमडी बेवरेज कॉर्पोरेशन श्याम धावड़े, कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल, कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुष्कर शर्मा भी बैठक में शामिल हुए। सचिव आबकारी श्रीमती आर. संगीता ने बैठक में मदिरा दुकानों और अहाता के व्यवस्थित संचालन को लेकर विभिन्न एजेंडा के आधार पर अधिकारियों की बैठक ली। इसके पहले उनकी टीम ने यहां दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया।