
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-16.3.22
पखांजुर–
आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नीरज राय ने शराब भट्टी के कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों से मारपीट करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।नीरज राय ने कहा कि पूरे जिले में शराब माफिया सक्रिय हैं, सरकारी शराब भट्टी होने के बावजूद क्षेत्र के हर गांव गांव में शराब बिक रही है।शराब तय कीमत से अधिक पर बेची जा रही है,किसी भी ग्राहक को बिल तक नही दिया जा रहा है बिल मांगने पर शराब भट्टी के गुंडे मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। उनके द्वारा कई बार मारपीट की खबरें मिलती हैं पर क्षेत्र के सीधे सादे लोग उनके खिलाफ थाने में शिकायत करने से घबराते हैं इसीलिए शराब माफियाओं का हौसला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।इन शराब माफियाओं को सत्ता का खुला संरक्षण हासिल है जिले में जितने भी शराब भट्टी में कार्यरत लोग हैं उनमें से एक भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ का नही है,सारे बाहरी लोगों को लाकर यहां उन्हें नौकरी दी जा रही है और उनसे गुंडागर्दी करवाई जा रही है,क्षेत्र के लोगों को पिटवाया जा रहा है।
शराब माफिया स्थानीय लोगों को प्रताड़ित कर रहे है पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आंख कान बंद कर रखा है।क्षेत्र के लोगों को भी अब समझ जाना चाहिए कि जिनको उन्होंने चुना है वो लोग लोगों की भलाई के लिए नही बल्कि अपनी जेबें भरने के लिए नेता बने हैं।आम आदमी पार्टी अब शराब माफियाओं के खिलाफ सड़क पर उतरेगी जल्द और आबकारी अधिकारी का करेगी घेराव।