
चारागाह और गौठान में दिए गए पौध रोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए कहा
जशपुरनगर 19 अगस्त 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज वर्चुअल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति, उचित मूल्य दुकानों से बारदाने उठाव की प्रगति, मनरेगा के कार्य, चारागाह विकास और वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। ऑनलाईन से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, विकास खण्ड के स्वास्थ्य अधिकारी और विकास खण्डवार सरपंच, सचिव सीधे जुड़े थे।
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के लिए कहा है। जिले में अब तक लगभग 3 लाख 78 हजार आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। जिन ग्राम पंचायतों में लोगों का कार्ड बनकर दिल्ली से आ गया है उनको वितरण करवाने के लिए जनपद सीईओ और सरपंच-सचिवों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में कार्ड बनाने में धीमी प्रगति है वहाँ प्रगति लाने के निर्देश दिए हैें। बी.एल.ई. के माध्यम से पंजीयन कराकर कार्ड बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनकर नहीं आ पाया है। उनको वैकल्पिक व्यवस्था के तहत् कम्प्यूटर से प्रिंट आउट निकालकर उपयोग करने के लिए भी कहा गया है।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने विकास खण्ड वार एक-एक करके आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली। और लगभग 5 लाख 20 हजार लोगों का कार्ड प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर छूटे हुए लोगों का कार्ड बनाने के लिए बी.एल.ई. के माध्यम से पंजीयन करावें। साथ ही लोगों की सूची सभी जनपद सीईओ और विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव दे सकते हैं। उन्होंने सरपंच, सचिवों को ऐसे आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए जिनके पास रिकॉर्ड नहीं रहता है वे ग्राम सभा में प्रस्ताव के आधार पर जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सरपंच, सचिवों को 03 पंजी संधारित करने के निर्देश दिए हैं। एक पंजी ग्राम पंचायत में, एक पंजी जिला पंचायत और एक पंजी तहसील कार्यालय में रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी एसडीएम को उचित मूल्य दुकानों से बारदानों का उठाव करके सोसायटी में और विपणन विभाग में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। मनरेगा के कार्यो में मजदूरों की संख्या बढ़ाकर तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सभी जनपद सीईओ को चारागाह और गौठान में दिए गए पौधे रोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी विकास खण्ड के नर्सरी में पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध हैं। सभी गौठानों में पौधे अनिवार्य रूप से लगाए।
गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि खाली टाको में गोबर भरकर खाद बनाए और सोसायटी के माध्यम से विक्रय करवाने के लिए कहा गया हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद लेने के लिए प्रोत्साहित भी करें।