सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1: कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों की समीक्षा समय सीमा के बैठक में की। कलेक्टर श्री साहू ने आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदन जिसमें मांग और शिकायत है, उन आवेदन पर सभी संबंधित विभागों के द्वारा क्या क्या कारवाई किया गया है, उनके संबंध में अधिकारियो से जानकारी ली और किए गए निराकरण का जवाब सभी विभागों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि किसी भी आवेदन का सही जवाब हां या नहीं में दें। यदि आपके विभाग से संबंधित आवेदक का कार्य नहीं है तो आवेदक को स्पष्ट जानकारी दें कि कौन से विभाग और कौन से ऑफिस से ये कार्य हो पाएगा। इसी प्रकार अधिकारियो को आम नागरिकों को सहयोग देने के लिए निर्देश दिए कि कोई भी नागरिक किसी कार्य, निर्माण कराने का मांग करते हैं तो उसे निर्माण से संबंधित विभाग और ऐसे मद की जानकारी उपलब्ध कराएं जिससे उनका निर्माण कार्य हो सके। इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।