अन्य राज्यों की

इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा महंगा रील बनाने की चाहत ने ले ली जान

News : जबलपुर। रील बनाने की चाहत ने दो युवकों की जान ले ली। युवक तिलवारा के छोटे पुल से नर्मदा में छलांग लगाने का वीडियो बनाने गए थे। मोबाइल चालू कर युवक नर्मदा में कूद गए और गहरे पानी में खो गए। उन्हें दो घंटे तक तलाश किया गया जिसके बाद दोनों युवकों का शव मिला। घटना के बाद एक युवक का छोटे पुल से छलांग लगाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया।

तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि शांति नगर परसवाड़ा निवासी उमेश गोस्वामी का बेटा अनुराग गिरी गोस्वामी (20) और लाल बाबा धनवंतरी नगर निवासी प्रमोद चक्रवर्ती का बेटा नीरज चक्रवर्ती (20) और शांति नगर निवासी यश गोस्वामी दोस्त थे। तीनों रविवार दोपहर 12 बजे नर्मदा के तिलवाराघाट पहुंचे। वे नर्मदा पर बने छोटे पुल पर पहुंचे। नीरज ने मोबाइल का वीडियो ऑन किया। अनुराग ब्रिज के बीचों-बीच खड़ा हुआ और फिर नर्मदा में छलांग लगा दी। वह पानी में कुछ पल तक तो तैरा, लेकिन फिर डूबने लगा। यह देख नीरज ने यश को दिया और उसने भी पानी में छलांग लगा दी। दोनों युवक तैराकी जानते थे, इसके बावजूद दोनों पानी में डूबने लगे और चंद पलों में ही वे नर्मदा की तेज लहरों में गुम हो गई। यह देख यश ने आवाज लगाई, तो घाट में हड़कंप मच गया।

Also Read: Delhi News: जूता कारोबारियों पर आयकर का छापा: मिले इतने करोड़ की मशीन भी गिनते गिनते थक गई…

स्थानीय नाविक और गोताखोरों पानी में उतरे। सूचना मिलते ही तिलवारा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद दोनों को पानी में तलाश लिया गया, लेकिन जब दोनों को निकाला गया, तब तक दोनों की सांसे थम चुकीं थीं। तिलवारा मार्ग पर छोटा पुल आवागमन के लिए बंद है। नर्मदा पर नए ब्रिज बने हुए है जहां से आवागमन होता है। छोटे ब्रिज पर दीवार बना दी गई है, ताकि लोग ब्रिज पर न जा सकें।

News  : इसके बावजूद लोग दीवार को किनारे से पार कर ब्रिज पर चले जाते है। इसके पूर्व भी छोटे ब्रिज से नर्मदा में छलांग लगाने के कारण कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसमें नजर आ रहा है कि अनुराग ने छलांग लगाने के पूर्व नीरज से पूछा कोई है, तो नहीं, इसके बाद उसने छलांग लगा दी। वीडियो में नीरज की भी आवाज आई, जिसमें वह यह कह रहा है कि अंकू अच्छे से तैर… आराम से। इसके बाद वीडियो बंद हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button