इस बार गणतंत्र दिवस की परेड आधा घंटे देरी से होगी शुरू, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड आधा घंटा देरी से शुरू होगी। कोरोना प्रोटोकॉल व श्रृद्धांजलि सभा के चलते परेड शुरू होने में देरी होगी। आजादी के 75 वर्ष में पहली बार ऐसा हो रहा है कि परेड आधा घंटा देरी से शुरू होगी। दूसरी तरफ गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी(बम) मिलने से गणतंत्र दिवस की परेड को सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। हालत ये है कि परेड रूट की बम निरोधक दस्ते से दिन में दो बार चेकिंग करवाई जा रही है। इस बार सुरक्षा व्यवस्था को बहुत ही कड़ा किया गया है।

नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड आधा घंटा देरी से शुरू होगी। हर वर्ष परेड सुबह दस बजे शुरू होती थी, मगर इस बार साढ़े दस बजे शुरू होगी। झांकियां लालकिले तक जाएंगी, जबकि दस्ते (टुकडिय़ां) नेशनल स्टेडियम पर ही रूकेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बार कोरोना प्रोटोकाल व श्रृद्धाजलि सभा के कारण परेड देरी से शुरू होगी। अभी परेड का जो अभ्यास चल रहा है उसमें भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। झांकियां व दस्ते में शामिल जवान व कलाकारों को किसी से मिलने नहीं जा रहा है और न ही उनके पास किसी को जाने दिया जा रहा है। वह बस में आते हैं और अभ्यास में शामिल होकर वापस बस से चले जाते हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में शाहिद हुए पुलिसकर्मियों को इंडिया गेट पर श्रृद्धाजलि दी जाएगी। इस कारण परेड लेट होगी।

दूसरी तरफ गाजीपुर फूलमंडी में आईईडी मिलने से इस बार सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए राजपथ व परेड रूट पर सुरक्षा को बहुत की कड़ा कर दिया गया है। परेड रूट व राजपथ लॉन आदि पर बम निरोधक दस्ते से दिन में दो-दो बार चेकिंग करवाई जा रही है। ऐसा न हो कि कोई बम रख गया हो, इसके लिए पूरे एरिया की दो बार तलाशी ली जाती है। सुरक्षा को कितना कड़ा किया गया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात में भी पुलिसकर्मी राजपथ पर तैनात किए गए हैं। रात में अलग पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होती है, जबकि दिन में अलग पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होती है। आईईडी मिलने से पहले तक राजपथ पर दिन में ही सुरक्षा रहती थी।

खुफिया विभाग व सेना ने जायजा लिया 
दिल्ली पुलिस के साथ खुफिया विभाग (आईबी) व सेना ने सोमवार को राजपथ पहुंचकर गणतंत्र दिवस की परेड की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कई पहलूओं से देखा गया। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए देश के खुफिया विभाग व सेना ने दिल्ली पुलिस को कुछ सुझाव दिए। खास बात ये है कि गणतंत्र दिवस की परेड में सुरक्षा व्यवस्था को 20 जनवरी से कड़ा किया जाता था। मगर इस बार गाजीपुर फूलमंडी में आईईडी मिलने से सुरक्षा व्यवस्था को 15 जनवरी से ही कड़ा कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button