छत्तीसगढ़न्यूज़

इस बार नहीं हो सका 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन


*38 वर्षों से चली आ रही परंपरा टूटी*
बेमेतरा =लगातार 38 वर्षों से 5 सितंबर को बेमेतरा में आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष नियत तिथि पर नहीं हो सका इससे शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन की परंपरा फिलहाल टूट गई। बेमेतरा शिक्षा जिला में सन 1985 से तत्कालीन विधायक रवेंद्र सिंह वर्मा के विशेष रुचि के बाद टीचर्स डे 5 सितंबर को मनाने का निर्णय लिया गया था जो कि अब तक आयोजित होते रहा है।  समय के साथ पहली बार कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बतौर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम के मुख्य आथीत्य में 5 सितंबर की जगह 13 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था बेमेतरा शिक्षा जिला अंतर्गत टीचर्स डे के दिन शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम वृहद स्तर पर राज्य स्तरीय आयोजन की तरह आयोजित होते आ रहा है ।अब तक राज्यपाल, शिक्षाविद, समाज सेवा , संपादक एवम कुलपति को ही मुख्य अतिथि बनाने की परंपरा चली आ रही है। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के उत्कृष्ट एवं समर्पित भाव से शिक्षा की अलग जगाने वाले शिक्षकों का विशेष रूप से 5 सितंबर को टीचर्स डे के दिन शाल श्रीफल और प्रस्तति पत्र सम्मानित किया जाता है।
  शिक्षक सम्मान समारोह समिति में स्थानीय विधायक संरक्षक एसडीएम अध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी सचिव के रूप में मनोनीत किए गए थे। और कार्यक्रम का वृद्ध स्तर पर आयोजन होते रहा है। शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विशेष रूप से सेवारत शिक्षकों के साथ ही साथ सेवा नृवित शिक्षक बोर्ड कक्षा में मेरिट सूची में आने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवम प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित करने की या परंपरा बनी थी इसके लिए शहर के अनेक समाज सेवक आयोजन के लिए  स्वंफूर्त होकर अपने परिजनों के नाम पर सम्मान समारोह में गोल्ड मेटल और प्रस्तति पत्र प्रदान करते आ रहे स्थानीय जिला प्रशासन के अनेक विभागों का भी इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहता है।
*मुख्य अतिथि से समय नहीं मिल पाया *
बेमेतरा में प्रतिवर्ष 5 सितंबर टीचर्स डे के दिन आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन के लिए  आमंत्रित मुख्य अतिथि से समय नहीं मिल पाने की जानकारी मिली है वहीं कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारी भी ससंक्कित है जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर बंजारे ने बताया कि विधायक दीपेश साहू  से जानकारी मिली है कि शीघ्र ही कार्यक्रम आयोजित होगा इसकी तैयारी चल रही है अधिकारियों की बैठक हो चुकी है कुछ स्वास्थ्य गत कारण से मुख्य अतिथि से नियत तारीख पर समय नहीं मिल पाया।
*वर्जन*
5 सितंबर शिक्षक टीचर्स डे के दिन शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन नहीं होने पर बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि वर्षों से चली आ रही ऐतिहासिक परंपरा आज टूट गई जबकि स्थानीय विधायक के मार्गदर्शन में शिक्षक सम्मान समारोह वृहद कार्यक्रम का आयोजन जिले की पहचान थी यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज टीचर्स डे के दिन बेमेतरा जिले में पहली बार शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो पाया।
*वर्जन*
शिक्षक दिवस का कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित होगा राज्यपाल से नए सिरे से समय के लिए कोशिश जारी है। राज्यपाल असम गए हुए हैं। गणेश चतुर्थी के बाद बेमेतरा जिले में वृहद स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा सीएम साहब को भी कार्यक्रम में आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है कार्यक्रम हर हाल में आयोजित होगा।
दीपेश साहू
विधायक बेमेतरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button