उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी मे हुई घटना का विरोध करते हुये जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया गया

रायगढ़। आज लखीमपुर खीरी में हुई दिल दहला देने वाली घटना को लेकर जिला काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुच कर अपना विरोध जताया जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अपने ज्ञापन मे जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से हम कांग्रेसजन राष्ट्रपति महोदय का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हे कि लखीमपुर खीरी मे तीन कृषि काले कानून का शांतिप्रिय तरीके से विरोध कर रहे किसानो को वाहन से रौंधकर निर्मम हत्या कर दी गई उत्तरप्रदेश की योगी सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है केन्द्र की मोदी सरकार देश के किसानों पर जानबुझकर कृषि काले कानुन थोपने पर ऊतारु है केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के साथ की जा रही बर्बरता पूर्वक कार्यवाही से पूरे देश में आक्रोश है।

जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि राज्य की योगी आदित्य नाथ सरकार ने इस घटना को राजनीति रुप देते हुये कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के साथ स्थानीय पुलिस के द्वारा बर्रबरतापूर्वक कार्यवाही एवं छत्तीसगढ़ के यस्सवी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को अलोकतांत्रिक तरीके से उत्तरप्रदेश प्रवाश पर जाने से लखनऊ विमानतल तल पर रोका गया इस ज्ञापन के माध्यम से हम सभी कांग्रेस जन राष्ट्रपति महोदय से निवेदन करते है कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करने की दिशा मे समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करे

आज के कलेक्टर कार्यालय घेराव कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर के प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा एवं शाखा यादव के द्वारा किया गया

आज के कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल नगर निगम महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजु हरमीत घई शरद यादव ओमसाग पटेल संजय दुबे विष्णु चन्द्रा असरफ खान बलबीर शर्मा राकेश पांडेय संतोस बहिदार राजा शर्मा विध्यावती सिदार बरखा सिग रिंकी पांडेय विलासा सारथी रानी चौहान उस्मान बेग शुभम बाजपेयी सौरभ अग्रवाल रितेश शर्मा बिहारी पटेल रितुराज ठाकुर केशव पाथर कन्हैया सारथी नरेन्द्र डनसेना बंटी साहु उपेन्द्र सिग मदन मंहत अरविंद साहु रोशन पंडा विकास ठेठवार शाकिब खान अवध डनसेना अशोक लेफ्टी बबलू बहिदार ननकी कुर्रै सुरज उपाध्यक्ष बजरंग महमिया जितेन्द्र चौधरी नरेश जायसवाल नंदु गौड सतपुरुष जयदेव मित्रा भरत तिवारी मिंटु मसिह संदीप बहिदार सत्यप्रकाश शर्मा टासा परमानिक एवं अन्य सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button