*उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा बेमेतरा जिला दवा विक्रेता के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन *
बेमेतरा =बेमेतरा के एक निजी होटल में 11 जुलाई को ऑनलाइन नेशनल ड्रग लाइसेंस सिस्टम का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा बेमेतरा जिला दवा विक्रेता संघ के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक औषधि नियंत्रक राजेश क्षत्री ड्रग इंस्पेक्टर भास्कर राठौर एवं आरती नागदेव मैडम का स्वागत पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ से बेमेतरा जिला के केमिस्ट द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में अनिल चौबे द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कितना जरूरी है के ऊपर प्रकाश डाला गया इसके पश्चात जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश दुबे द्वारा लाइसेंस रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन कितना जरूरी है और यह सभी केमिस्टों को सिखना जरूरी बताया गया इसके बाद कार्यक्रम में ड्रग इंस्पेक्टर भास्कर राठौर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरा प्रक्रिया को पड़े सरल शब्दों में केमिस्टों को बताया गया जिसमें किस ढंग से ओटीपी एवं ईमेल से पासवर्ड बनाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना है इसका पूरा जानकारी सभी केमिस्ट को विस्तृत रूप से दी गई एवम अपने कंप्यूटर एवं लैपटॉप से किस ढंग से लाइसेंस रिनुअल कर कौन सा फॉर्म अपलोड करना है इसकी विस्तृत जानकारी केमिस्ट को बताया गया इसी तरह ड्रग इंस्पेक्टर आरती नागदेव मैडम द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पैन कार्ड पुराना लाइसेंस एवं रेंट एग्रीमेंट का कॉपी होना बहुत जरूरी बताया गया एवं सभी केमिस्ट को इसके बारे में ध्यान से सीखने की बात कही गई एडीसी राजेश क्षत्री ने सभी केमिस्टों को बताया की पुराने सिस्टम की तरह अब लाइसेंस रिन्यूअल नहीं की जाएगी नए सिस्टम में सभी को ऑनलाइन फॉर्म भरना एवं सिखना जरूरी बताया गया इस कार्यक्रम में नवागढ़ साजा बेरला दाढ़ी खमरिया संबलपुर एवं जिले के सभी केमिस्ट उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अखिलेश शर्मा एवं आभार प्रदर्शन अनिल चौबे द्वारा किया गया l