उस्मान बेग व टीम हुई न्याय यात्रा में शामिल
अम्बिका सोनवानी
घरघोड़ा 7223040303
घरघोड़ा । रायगढ़ ज़िले के युवा जनप्रतिनिधि तेज़तर्रार नेता नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उस्मान बेग, प्रदेश कांग्रेस व युवा कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय, आरिफ़ हुसैन, सत्पुरुष महर्षि व पूरी टिम के साथ पूरे छह दिन एक सौ पच्चीस किलोमीटर की पद यात्रा में सम्मिलित रहे
27 सितंबर से शुरु हुई इस यात्रा का समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन रायपुर में हुआ.जिसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी शिरकत की.इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ,पूर्व मंत्री उमेश पटेल , विधायक लालजीत सिह राठिया समेत सभी विंग के प्रदेश ज़िला अध्यक्ष व सदस्यों ने भी शिरकत की.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम से रायपुर तक छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकाली गई। 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार 6 दिवसीय न्याय यात्रा में प्रदेशभर के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।
न्याय यात्रा से लौटकर अनपौचारिक बातचीत में उस्मान बेग ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को बताया व कहा कि भाजपा सरकार सरकार दुशासन की तरह प्रदेश की जनता का चीरहरण कर रही है.
कांग्रेस की न्याय पदयात्रा कांग्रेस की नहीं बल्कि प्रदेश की जनता की है.आम जनता भी पदयात्रा में शामिल हुई व मौजूदा बीजेपी सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर की व प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये वही कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल ही नहीं बत्तर है. जिसके कारण यह पदयात्रा निकाली गई थी जिसे पूरे प्रदेश ने देखा की पदयात्रा में जनता का कितना अच्छा रिस्पांस मिला ।।
हमारी पूरी टीम पूरे छ दीन 125 किलोमीटर चलकर शामिल रही, और कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में न्याय व्यवस्था, लगातार बढ़ते अपराधों, महिला सुरक्षा, निर्दोष लोगों पर कार्रवाई आदि मुद्दों को लेकर यात्रा शुरू की गई थी जो आगे भी चलेगी