एक बार फिर मानवता के परिचय देते हुए परोलकोट शिक्षक समुदाय ने उठाया आर्थिक सहायता का बीड़ा–


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–20.5.22
एक बार फिर मानवता के परिचय देते हुए परोलकोट शिक्षक समुदाय ने उठाया आर्थिक सहायता का बीड़ा–
पखांजूर–
ब्लड कैंसर पीड़ित की आर्थिक सहायता के लिए शिक्षक समुदाय कर रहा है मदद।शिक्षक गौरांग बिस्वास के एक मात्र पुत्र विवेक बिस्वास वर्तमान में ब्लड कैंसर से पीड़ित है जो बेल्लूर में इलाज चल रहा है।इलाज के दौरान लाखो रुपये खर्च कर चुका परिवार।अब शिक्षक समुदाय कर रहा है आर्थिक मदद एवं शिक्षकों की समुदाय लोगो से मदद करने की अपील कर रही है।शालेय शिक्षक संघ कोयलीबेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास, जिला उपाध्यक्ष रंजीत कर ,विवेक राय, संयुक्त शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अशोक मृधा, असित मंडल,अमिताभ सरकार,आहेन राय, बिकाश मंडल,नवीन शिक्षक संघ के बलविंदर कौर,गौतम मंडल,अन्य शिक्षक बिभूति कुंडू, इन शिक्षकों ने घर घर जाकर आर्थिक मदद मांग रहे है। वही दो दिन से दिन रात एक करके सभी शिक्षकों के घर-घर जाकर अर्थ जमा कर रहे है,दो दिनों में शिक्षक समुदाय ने 50 हज़ार रुपए एकत्र कर चुके है जिस रकम को अस्पताल में भर्ती शिक्षक साथी के बच्चो को भेजा जायेगा,शिक्षक समुदाय ने ये भी कहा कि दो दिन कलेक्शन को तुरंत भेज दिया जायेगा उसके बाद बचे शिक्षको से धीरे-धीरे सहायता प्राप्त कर पुनः इकट्ठा जो पैसा होगा उसको भी भेजा जायेगा।
शिक्षको के इस अनूठी पहल को देखकर परोलकोट वासी शिक्षको को धन्यबाद दिया और जिससे जो समर्थ हो रहा है वो उतना राशि देकर सहायता प्रदान कर रहे है।
अरुण कीर्तनिया, हरेकृष्ण घरामी,
कृष्णेन्दु आईच ,रंजन दास सभी शिक्षको ने इस कार्य की सराहनीय किया ।सभी शिक्षक समुदाय आम लोगों से आर्थिक सहायता करने की अपील भी किया है।