एक हफ्ते तक रोजाना 6 घंटे बंद रहेगी रेलवे की टिकट बुकिंग सर्विस, जानिए कब से कब तक

नई दिल्ली: Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. अगले एक हफ्ते में आपको रेल टिकट (Rail Ticket Booking Services) बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कोविड-19 के बाद, यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अगले एक हफ्ते तक रात को रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली बाधित रहेगा. इस दौरान यात्री टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे.

रेल मंत्रालय ने दी जानकारी 

रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने ये जानकारी दी है कि यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सेवा के पूर्व-कोविड सुविधाओं को वापस पटरी पर लाने के लिए रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली यानी पीआरएस अगले 7 दिनों के लिए रात के कुछ निश्चित घंटों के लिए (6 घंटे के लिए) बंद रहेगी.

कौन सी सर्विसेज रहेंगी बंद ?

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ‘इस दौरान पीआरएस (PRS) सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पूछताछ सेवाएं बिना किसी बाधा के पूर्ण रूप से जारी रहेंगी. लेकिन, इस दौरान रेल यात्री अगले एक हफ्ते में निश्चित समय में टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे.’

कब से कब तक बंद रहेगी सर्विसेज ?

रेल मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, ‘यह सुधार प्रक्रिया 14 और 15-नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी. वहीं, 20 और 21 नवंबर की रात 23:30 बजे से शुरू होकर 05:30 बजे समाप्त होगी.’

इन 6 घंटों (23:30 से 05:30 बजे तक) के दौरान, कोई पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाएं आदि) उपलब्ध नहीं होंगी. पीआरएस सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button