एक ही चिता पर किया 8 शवों का अंतिम संस्कार, तस्वीरें देखकर कांप उठेंगे

महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना (Maharashtra Corona) के रिकॉर्ड मामलों के बीच बीड जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर किसी का भी दिल भर आएगा. यहां एक साथ आठ शवों के अंतिम संस्कार (8 Funeral Together) किए जाने की खबर है. ऐसा ही एक मामला औंरगाबाद जिले से भी सामने आया है. यहां के श्मशान घाट में इतनी जगह नहीं बची (No Space in Graveyard) है कि नई चिताएं जलाई जा सकें. बीड के अंबाजोगाई नगरपालिका के पठाण मांडवा के पास कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए एक जगह निश्चित की गई है. यहां पर एक साथ 8 चिताओं को आग दी गई. मरने वालों में 1 कम उम्र की महिला और सभी मृतक 60 साल से ऊपर की उम्र के हैं. वहीं औरंगाबाद के श्मशान घाट में भी जगह की कमी हो गई (Lack of Space in Graveyard) है. इतने बड़े पैमाने पर शव आ रहे हैं कि एक चिता के बुझने से पहले ही दूसरी चिताओं को आग लगानी पड़ रही है. कोरोना से पैदा हुए भयानक हालात का असर औरंगाबाद के टीवी सेंटर के पास मौजूद श्मशान घाट में साफ दिखाई दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button