एक्सीडेंट अपडेट मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 5 गंभीर रूप से घायल 14 रायपुर पेपर सीएम भूपेश ने किया शोक व्यक्त

गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद। कल रात हुए ट्रक-ट्रैक्टर भीषण हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है। मरने वालों में सभी महिलाएं शामिल है। 14 लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है। इनमें भी ज्यादातर महिलाएं और बच्चे ही शामिल है। वही 3 का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट कर हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। वही हादसे में घायल हुए लोगो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए गरियाबंद प्रशासन को बेहतर इलाज के निर्देश जारी किए है। प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए है।

घटना के बाद मजरकट्टा गांव में मातम पसर गया। अपने परिजनों की खोज खबर के लिए कोई घटनास्थल तो जिला अस्पताल और कोई मेकाहारा की ओर दौड़ लगाते नजर आए। जिला अस्पताल में भी देर रात तक भारी भीड़ जुटी रही। जिला प्रशासन भी पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने में जुटा रहा।

एसडीएम विश्वदीप यादव ने घटना की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर छट्टी कार्यक्रम से अपने गांव लौट रहे थे। जिला मुख्यालय से 08 किमी दूर जोबा के पास सामने आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे ट्राली पलट गई और सभी यात्री उसके नीचे दब गए।

पुलिस प्रशासन और आसपास ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्राली के नीचे से निकाला गया। सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रिफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button