एम्स ने ब्रेन स्ट्रोक के इलाज़ के लिए बनाया ऐप, दूर से ही हो जाएगा मरीज का इलाज़

ब्रेन स्ट्रोक (Brain stroke) के अधिकतर मामलों में मरीज को काफी देरी से इलाज़ मिलता है. इसका कारण यह है भी है कि देशभर में न्यूरो के डॉक्टरों की कमी है. भारत में सिर्फ तीन हजार न्यूरोलॉजिस्ट हैं. इनमें भी अधिकतर बड़े शहरों के अस्पतालों में कार्यरत हैं. इस वजह से ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों को शुरुआत में होने वाला इलाज नहीं मिल पाता है और उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक ऐप (App) बनाया है, जिसके जरिये न्यूरो के डॉक्टर कहीं से भी बैठकर स्ट्रोक के मरीज के इलाज के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मदद कर सकेंगे.

एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर विष्णु ने यह एप बनाया है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर न्यूरोलॉजिस्ट नहीं है और यह होना भी काफी मुश्किल है. ऐसे में जरूरी है कि फीजिशियन या मेडिसिन के डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें नजदीक के किसी न्यूरो के डॉक्टर से जोड़ दिया जाए. इसके लिए मॉडल ऐप बनाया है, जिसका स्ट्रोक ऐप नाम रखा गया है. यह ऐप एम्स के सर्वर से जुड़ा होगा. फिलहाल इसके लिए 7 नोडल केंद्र बनाए गए हैं, जो देश के 22 जिलों के अस्पतालों से जुड़े हैं. अगले छह महीने तक इसे ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. अगर यह ऐप सफल रहा तो केंद्र सरकार बड़े स्तर पर इसका इस्तेमाल करेगी.

मौत के मामलों में आ सकेगी कमी

एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉक्टर एम वी पद्मा ने कहा कि स्ट्रोक में सबसे ज्यादा जरूरी है कि मरीज को तुरंत इलाज मिले, ब्लॉकेज को खत्म करने वाली दवा मरीज को समय पर मिल जाए, ताकि मरीज को लकवा होने से बचाया जा सके लेकिन अपने देश में न्यूरोलॉजिस्ट की भारी कमी है, ऐसे में छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में स्ट्रोक के मरीज को इलाज नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि हमने पहली बार इसके लिए हिमाचल प्रदेश में कोशिश की थी, तब वहां पर एक हड्डी के डॉक्टर ने क्लॉट बस्टर दवा दी थी और मरीज को लकवा होने से बचा लिया था. इसी मकसद से एम्स ने स्ट्रोक ऐप बनाया है. इस ऐप से यह फायदा होगा कि जिला स्तर के डॉक्टर न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टरों की मदद से स्ट्रोक के मरीज का इलाज़ कर सकेंगे. इससे मौतों के आंकड़ों में कमी आ सकेगी.

कोरोना संक्रमण के बाद बढ़ गया है खतरा

एम्स के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर रोहित भाटिया ने कहा कि हमने देश के 18 शहरों के अलग अलग अस्पतालों के आंकड़े देखे तो पाया कि कोविड ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की ठीक होने की दर को बहुत कम कर देता है. कोविड के शिकार स्ट्रोक के मरीजों की रिकवरी दर 34 फीसदी और बिना कोविड वाले ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों में रिकवरी 66 फीसदी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button