
ओमिक्रॉन को लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी सख्ती, धार्मिक आयोजनों में 50% लोग ही हो सकेंगे शामिल, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुरः देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों के इस वेरिएंट के अब तक 358 मामले सामने आए है। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ में भी सख्ती बरती जा रही है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर अब नए साल पर होने वाले सभाओं और धार्मिक आयोजनों में क्षमता के 50 फीसदी लोग ही शामिल हो सकेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी किय़ा है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी आदेश में कहा है कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण के नियंत्रण के लिए धार्मिक और सामाजिक त्यौहार और नए साल में आयोजित होने वाले कार्य़क्रम स्थलों पर क्षमता के 50 फीसदी तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।