कई वर्षो से जर्जर पड़ी सड़क पर अब होगा निर्माण

जिला एमसीबी से रईस अहमद की रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़- पटवारी ऑफिस से सेंट्रल हॉस्पिटल तक जाने वाली सड़क पिछले कई दिनों से जर्जर अवस्था में पड़ी हुई थी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के काफी प्रयासो के बाद भी सड़क का निर्माण कराना संभव नहीं हो पाया। क्योंकि सेंट्रल हॉस्पिटल जाने वाली सड़क एसईसीएल क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वार्ड वासी और आम जनता को जर्जर पड़े सड़क के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
सत्ता बदला और नए नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के पद संभालते ही वार्ड वासियों और वार्ड पार्षद एक बार फिर सड़क निर्माण को लेकर अध्यक्ष प्रभा पटेल के पास आग्रह करने पहुंच गए। वर्तमान न.प. अध्यक्ष ने एसईसीएल सीएमडी से सड़क निर्माण को लेकर आग्रह किया और सीएमडी ने विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द सड़क निर्माण कार्य हो जाएगा और उसके फल स्वरूप आज वार्ड मे निर्माण कार्य चालू हो चुका है। देखने वाली बात यह रहेगी कि उक्त सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता कैसी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button