
मां बगलामुखी यंत्र को बेहद प्रभावशाली माना जाता है. नौकरी व्यापार में उन्नति और मनोकामना पूर्ति के लिए इसे सबसे अच्छा माना गया है. इस यंत्र को किसी गुरुवार के दिन विधि-विधान से घर में स्थापित करें. इस यंत्र को सोने में बनवाकर पूजा करने से विशेष लाभ प्रप्त होता है. हालांकि अपनी क्षमता के हिसाब से किसी दूसरी धातु में भी बनवाकर पूजा कर सकते हैं.
नवग्रह दोष के कारण बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं. कई बार बेवजह कोरोबार में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. नवग्रह दोष से शारीरिक और मानसिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती है. इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए नवग्रह यंत्र की पूजा कारगर साबित होता है. ऐसे में नवग्रह यंत्र घर में विधि-विधान से स्थापना करें. साथ ही इसकी नियमित पूजा करें.
पितृदोष की शांति के लिए इस यंत्र का खास महत्व है. अगर कुंडली में पितृदोष है और उसकी वजह से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तो ऐसे में घर में पितृदोष निवारण यंत्र की विधि-विधान से स्थापना करें. इसके बाद रोजाना इसकी पूजा करें. इस यंत्र की पूजा से पितृ देव संतुष्ट होते हैं. जिससे जीवन की तमाम तरह की समस्याओं का अंत होता है.
यह यंत्र मां लक्ष्मी से संबंधित है. अगर बहुत मेहनत करने के बाद भी जीवन में दिक्कतें और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो घर में श्री यंत्र की स्थापना करें. साथ ही इसकी नियमित पूजा करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक दिक्कतें दूर करती हैं. इस यंत्र के प्रभाव से तमाम तरह के सुखों की भी प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं रोज श्रीयंत्र के दर्शन और पूजन से जीवन आर्थिक दिक्कतें जल्त दूर हो जाती हैं.
इस यंत्र को घर में स्थापित करने से वास्तु दोष खत्म होता है. साथ ही साथ नवग्रहों का शुभ फल प्राप्त होता है. इसके अलावा घर के कलह-क्लेश को दूर करने में भी यह यंत्र सहायक होता है.