
लैलूंगा, 26 जुलाई 2025 –आपकी आवाज: लैलूंगा जतरा से गोढ़ी की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों जानलेवा बन चुका है। क्षेत्र के महत्वपूर्ण कर्रा नाला पर स्थित पुलिया शनिवार को भारी बारिश के कारण टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पुल के टूटने से अब लैलूंगा जतरा से गोढ़ी मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे आम नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि यह मार्ग लैलूंगा क्षेत्र को गोढ़ी, जतरा कुंजारा से मेन रोड और आसपास के ग्रामीण इलाकों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण, स्कूली बच्चे, किसान और व्यापारी यात्रा करते हैं। अब इस मार्ग के बंद होने से न सिर्फ दैनिक कार्य बाधित हो रहे हैं, बल्कि आपातकालीन स्थिति में भी लोगों को वैकल्पिक रास्ता न होने के कारण जान जोखिम में डालनी पड़ रही है।
कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं – ग्रामीणों में आक्रोश
पुल टूटने के बाद से प्रशासन द्वारा अभी तक कोई वैकल्पिक मार्ग सुझाया नहीं गया है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कर्रा नाला पहले से ही जर्जर स्थिति में था, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद न तो मरम्मत की गई और न ही स्थायी समाधान पर ध्यान दिया गया।
स्थानीय ग्रामीण ने बताया,
“हम कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से निवेदन कर चुके हैं कि पुलिया की मरम्मत करवाई जाए। लेकिन अब जब हादसा हो चुका है तब कोई देखने नहीं आ रहा। ये लापरवाही नहीं, सीधे तौर पर जनता के साथ धोखा है।” एम्बुलेंस और स्कूली वाहन भी प्रभावित
इस मार्ग से होकर आने वाली एम्बुलेंस सेवाएं, स्कूल वैन, राशन और जरूरी सामान की आपूर्ति पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। ग्रामीण इलाकों से मरीजों को अब लैलूंगा मुख्य अस्पताल या अन्य कस्बों तक पहुंचाना लगभग असंभव हो गया है। वहीं, बारिश के चलते रास्तों की हालत और भी बदतर हो गई है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।
प्रशासनिक निष्क्रियता पर उठे सवाल
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की निष्क्रियता पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे तत्काल मौके पर पहुंचे, निरीक्षण करें और वैकल्पिक व्यवस्था कराएं। लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल न होते देख ग्रामीणों में आक्रोश साफ देखा जा रहा है।
जनहित में अपील – कृपया इस मार्ग का प्रयोग न करें
जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पंचायत स्तर से आम जनता से अपील की गई है कि लैलूंगा जतरा से गोढ़ी मार्ग पर फिलहाल यात्रा न करें। कर्रा नाला पर पुलिया के ध्वस्त हो जाने के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है और जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।
🔧 जल्द मरम्मत और वैकल्पिक मार्ग की मांग
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल प्रभाव से क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत शुरू करवाने और अस्थायी पुल निर्माण या बायपास मार्ग बनाने की मांग की है ताकि जनजीवन सामान्य हो सके। यदि जल्द कार्यवाही नहीं होती तो क्षेत्र में जन आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है।
लैलूंगा संवाददाता
(जनहित में जारी)