कल हुई गिरफ्तारी में आज दुर्गाशंकर समर्थित भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन।गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को राह जनकपुर बंद।

एमसीबी जनकपुर –
भाजपा नेता भरतपुर जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा की गिरफ़्तारी का विरोध जनकपुर मे हो रहा है। और कई भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर दुर्गाशंकर जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। कल तहसीलदार से दुर्व्यवहार और शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने के आरोप में जनपद उपाध्यक्ष भाजपा नेता दुर्गाशंकर मिश्रा को जनकपुर पुलिस ने दिनांक 02-06-2023 को भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 186, 294, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिआ और भाजपा नेता दुर्गाशंकर मिश्रा को दिनांक 03-06-2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जानकार बता रहे हैं कि भाजपा दुर्गाशंकर मिश्रा की गिरफ्तारी को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहती है।पूरे मुद्दे को राजनीतिक रूप से भूनाना चाहते हैं।क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक ही है।

  • प्रार्थी तहसीलदार का पूरे मामले में क्या है कहना–
    बीजेपी नेता दुर्गाशंकर मिश्रा जमीन की रजिस्ट्री कराना चाहता था चुकी तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव के पास सब रजिस्ट्रार का भी पद है इस वजह से दुर्गाशंकर का वकील तहसीलदार के पास क्रेता दुर्गाशंकर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री कराने आया था लेकिन आधार कार्ड और भुईयाँ के अभिलेखों (खसरा) में पिता का नाम अलग अलग होने की वजह से सब रजिस्टर के द्वारा जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए मना कर दिया गया और दस्तावेजों मे त्रुटी सुधार के लिए कहा गया था। लेकिन दुर्गाशंकर मिश्रा के द्वारा रजिस्ट्री कराने के लिए ऑपरेटर के ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था जिसकी जानकारी आपरेटर ने सब रजिस्टार को दी थी। तत्पश्चात 01-03-2023 को दुर्गाशंकर के द्वारा मुझे फोन 2 बार कॉल किया गया लेकिन मैं निर्वाचन संबंधित कार्यों में एसडीएम ( मूलचंद चोपड़ा) साहब के साथ व्यस्थ था जिस वजह से फोन रिसीव नहीं कर पाया तथा 01-06-2023 को समय करीब 6:50 पर दुर्गाशंकर गुप्ता एसडीएम साहब के चेंबर में अचानक से आ गया और मेरे साथ गंदी गंदी गाली गलौज एसडीएम साहब के सामने ही करने लगा और कहने लगा हमारी पार्टी सत्ता में आएगी तब तुम्हें बताऊंगा। उक्त घटनाक्रम की पूरी शिकायत मैंने लिखित में थाना जनकपुर मे 02-06-2023 को दी है।
  • रविवार के दिन जनकपुर बंद-
    दिनांक 04-06-2023 दिन रविवार को दुर्गाशंकर मिश्रा समर्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच बाजार में दुर्गाशंकर जिंदाबाद के नारे लगाकर तहसीलदार और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और रविवार के दिन जनकपुर में दुकानों को बंद रखा गया। जब हमने पूरे घटनाक्रम पर भाजपा के नेताओं से बात करनी चाही तो
    (1) जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी जी को फोन कॉल किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह मीटिंग में व्यस्त हैं बाद में बात करेंगे।
    (2) जनकपुर से बीजेपी नेता रविशंकर सिंह को फोन पर कॉल किया गया तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया।
    रईस अहमद की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button