
कलेक्टर ने डोड़काचैरा में निर्मित किये जा रहे वायरोलॉजी लैब की कार्य प्रगति, एवं मॉडल छात्रावास में निर्मित किये जा रहे अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
निर्माण कार्य मे तेजी लाने हेतु मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं विभिन्न पालियो में कार्य कराने के दिए निर्देश, निर्मित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर में आवश्यक सभी सुविधा सुनिश्चित करने की दी हिदायत
जशपुरनगर 23 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर के डोड़काचैरा में निर्मित किये जा रहे वायरोलॉजी लैब की कार्य प्रगति, एवं मॉडल छात्रावास में निर्मित किये जा रहे अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड-19 के आरटीपीसीआर सैम्पल जांच हेतु के डोड़काचैरा के मॉडल स्कूल के पीछे बने नव साइंस लैब में निर्मित किये जा रहे वायरोलॉजी लैब का निर्माण किया जा रहा है। लैब के निर्माण से जिले में ही आरटीपीसीआर सैंपल की जांच की सुविधा मिल जाएगी। कलेक्टर ने लैब निर्माण में तेजी लाने हेतु मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं विभिन्न पालियो में कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग जशपुर को लैब में मशीनों की संचालन हेतु यथाशीघ्र उच्च विद्युत की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर ने गम्हरिया के शासकीय आदर्श छात्रावास में निर्मित किये जा रहे 70 बेड का अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास के सभी कमरों, शौचालय सहित सम्पूर्ण परिसर की साफ-सफाई कर वहाँ बिस्तर, पंखा, पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।