कलेक्टर ने लगाई जेमरा में जन चैपाल, सुनी लोगों की समस्याएं, किया निराकरण

अगली 10 तारीख से जेमरा वासियों को मिलेगी बैंक सखी की सेवाएं
करारोपण अधिकारी सहित दो शिक्षक निलंबित, महिला बाल विकास की सुपरवाईजर का रोका इन्क्रिमेंट
पानी की समस्या के निराकरण के लिए बगदरा में तीन कुंए स्वीकृत, आसपास के क्षेत्र में सर्वे कर तीन जगह लगेंगे हैण्डपंप

दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा | 30 जनवरी 2021/कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज पाली विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम जेमरा में जनचैपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। कलेक्टर आज पाली विकासखण्ड के प्रवास के दौरान दोपहर में जेमरा पहुंची थीं। जेमरा के प्राथमिक शाला भवन परिसर में उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के साथ लोगों से सीधे बातचीत की और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान श्रीमती कौशल ने गांव की पात्र विधवा महिलाओं और कुछ दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत पर सरपंच एवं ग्राम सचिव के प्रति गहरी नाराजगी जताई। उन्होेने पेंशन प्रकरणों को तैयार करने और स्वीकृति में विलंब करने के कारण तत्कालीन करारोपण अधिकारी श्री गणेश सिंह पैंकरा को तत्काल निलंबित करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ को दिए। कलेक्टर ने गांव में कैम्प लगाकर अगले दस दिनों में सभी पात्र हितग्राहियों के पेंशन प्रकरण तैयार कर स्वीकृति करने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति के बाद उसकी सूचना जिला पंचायत को भी अनिवार्यतः देने के निर्देश जनचैपाल में दिए।
10 फरवरी से जेमरा वासियों को मिलेगी बैंक सखी की सेवाएं – जनचैपाल में कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की राशि समय पर जमा होने की जानकारी भी मौजूद हितग्राहियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा हितग्राहियों के खातों में पेंशन की राशि जमा कराने के बाद गांवो में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जाए। इसके साथ ही एक दिन निर्धारित कर जनपद पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारी को बैंक में उपस्थित रहकर हितग्राहियों को पेंशन की राशि दिलाने में भी मदद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गांव की ही पढ़ी लिखी महिला को बैंक सखी के रूप में चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिन्हांकित महिला को जरूरी प्रशिक्षण और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराकर अगले महीने की 10 तारीख से बैंक सखी के रूप में सेवाएं देने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बताया कि गांव की ही महिला के बैंक सखी के रूप में काम करने से लोगों को घर बैठे बैंकिंग सेवाएं मिल सकेंगी। पेंशन की राशि से लेकर मनरेगा की मजदूरी तक सभी लोग अपने घर बैठे ही प्राप्त कर लेंगे। उन्हें बैंक जाकर लाईन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुख्यालय में नहीं रहते पटवारी, कलेक्टर ने जाहिर की नाराजगी – कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जनचैपाल में लोगों से अपने जमीन-जायदाद से जुड़े कामों के लिए पटवारी की उपलब्धता के बारें में भी जानकारी ली। लोगों ने बताया कि पटवारी श्री देवेन्द्र ठाकुर लाफा में रहते हैं और समय-समय पर गांव आकर लोगों का काम करते हैं। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने फौती, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और नक्शा-खसरा तथा बी-1 वितरण के कामों की जानकारी भी लोगों से ली। पटवारी के निर्धारित मुख्यालय में नहीं रहने पर लोगों के राजस्व संबंधी कामों के प्रभावित होने को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और पटवारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पटवारी को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए और अगले 10 दिनों में गांव में शिविर लगाकर लोगों के राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों को निपटाने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने अगले 10 दिनों में जेमरा के पात्र हितग्राहियों को नया राशन कार्ड जारी करने, राशन कार्डों का नवीनीकरण करने, राशन कार्डों में नाम जोड़ने और काटने के आवेदन लेकर पूरी प्रक्रिया कर राशन कार्ड जारी करने के निर्देश उपस्थित खाद्य निरीक्षक को भी दिए।
शिक्षा मित्र की हुई तारीफ, दो नियमित शिक्षक हुए निलंबित – कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जेमरा जनचैपाल में लोगांे से कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी पूछा। उपस्थित ग्राम वासियों ने बताया कि शिक्षा मित्र के रूप में काम कर रहीं मिथिलेश कुमारी पूरे कोरोना काल के दौरान मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाती रहंीं हैं। कलेक्टर ने उपस्थित बच्चों से भी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। पांच साल की भूमिका ने कलेक्टर को अंग्रेजी वर्णमाला ए, बी, सी, डी….. और गणित में गिनतियां सुनाई। श्रीमती कौशल ने भूमिका को बिस्किट और केले देकर प्रोत्साहित किया और सभी से तालियां बजवाकर उसका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने जब भूमिका से उसके शिक्षक का नाम पूछा तो भूमिका ने मिथिलेश कुमारी का नाम बताया। मिथिलेश के बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के काम से खुश होकर कलेक्टर ने उसकी प्रशंसा की और उपस्थित ग्रामीणों से ताली बजवाकर उसका उत्साह वर्धन किया। वहीं श्रीमती कौशल ने मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री धमेन्द्र सिंह राठौर को बच्चों को पढ़ाने मे लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मिडिल स्कूल में ही पदस्थ एक अन्य शिक्षक श्री दिनेश शर्मा को लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान के लिए एक साथ 12 माह का प्रस्ताव तैयार कर अगले तीन दिनों में जिला पंचायत भेजने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए।
काम में लापरवाही पर रूकी सेक्टर सुपरवाईजर की वेतन वृद्धि – जनचैपाल में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ग्रामीणजनों से ली। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन आदि के बारे में कलेक्टर ने ग्रामीण महिलाओं से पूछा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से भी गांव में कुपोषण और बच्चों की सेहत के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीण माताओं से अपने-अपने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और उनके वजन के बारे में पूछा। माताएं अपने बच्चों का वजन नहीं बता पाईं। इस पर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को बच्चोें का वजन कर उनके परिजनों को बताने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से सेक्टर सुपरवाईजर के निरीक्षण आदि के बारे में नकारात्मक जानकारी मिलने पर श्रीमती कौशल ने शासकीय कार्य में लापरवाही पर सेक्टर सुुपरवाईजर श्रीमती मंदा देवी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि 15 दिनों में कार्य में सुधार नहीं आने पर सेक्टर सुपरवाईजर को निलंबित किया जाए।
ग्रामीणों ने बताई पानी की समस्या, कलेक्टर ने स्वीकृत किए तीन कुंए – जनचैपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने बगदरा और नगोईभाठा में पीने के पानी की किल्लत के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि बगदरा और नगोईभाठा में ट्यूबवेल या हैण्डपंप सफल नहीं है। इस कारण से उन्हें पानी के लिए तीन-चार किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है। श्रीमती कौशल ने मौके पर ही जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार से विमर्श कर मनरेगा के तहत बगदरा में तीन कुंए बनाने की स्वीकृति दी। उन्होंने नगोईभाठा और आसपास के इलाके में सर्वे कराकर पानी वाली जगहों पर तीन नलकूप भी बनाने की स्वीकृति जनचैपाल में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button