
कलेक्टर ने विकासखंड बगीचा एवं कांसाबेल में गार्डवाल निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृति प्रदान की
जशपुरनगर 12 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत् वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बगीचा एवं कासांबेल विकासखंड में 2 स्वीकृत निर्माण कार्य के लिए कुल प्राप्त आबंटन राषि 10 लाख रुपए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पुनरांबटित करते हुए स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत बुढ़ाडाड़ में मैनी नदी के पास गार्डवाल निर्माण के लिए 05 लाख की राषि एवं विकास खण्ड कांसाबेल के ग्राम पंचायत ढुढुरूडाड़ में मुख्य सड़क से निस्ताटोली पहुंच मार्ग पर गार्डवाल निर्माण के लिए 05 लाख की राषि स्वीकृति प्रदान की है।