कलेक्टर श्री कावरे ने वनोपज उत्पाद आधारित प्रसंस्करण की स्थापना के संबंध में उद्योग विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
जशपुरनगर 16 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस जिले में प्रसंस्करण की स्थापना के संबंध में उद्योग विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मुख्य रूप से कृषि, उद्यानिकी, वनोपज उत्पाद आधारित प्रसंस्करण उद्योग स्थापित कराने के निर्देश दिए गए। उद्योग संचालनालय रायपुर से संयुक्त संचालक उद्योग श्री संतोष कुमार भगत द्वारा बताया गया कि औद्योगिक नीति 2019-24 में स्थायी पूंजी निवेश अनुदान, ब्याज अनुदान, स्टाम्प डियूटी, विद्युत शुल्क में छूट, मण्डी शुल्क से छूट, मार्जिन मनी अनुदान, गुणवत्ता प्रमाणीकरण अनुदान, तकनीकी पेटेन्ट अनुदान, दिव्यंाग, रोजगार अनुदान, अन्य जिले से जशपुर जिले में अधिक अनुदान उपलब्ध होने की जानकारी दिया गया।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा संयुक्त संचालक को जिले में स्थापित काजू प्रोसेसिंग, सेनेटाईजर इकाई, वनधन केन्द्र पनचक्की का अवलोकन कर उसी तर्ज पर अन्य समूहों के लिए भी कार्य करने का निर्देश दिए गए। जिसके पालन में 15 दिसम्बर 2020 को उक्त इकाईयों का निरीक्षण किया गया।
विश्राम गृह में चेम्बर्स एण्ड कामर्स जशपुर के अध्यक्ष डिम्पल जैन के साथ एक प्रतिनिधि मण्डल संयुक्त संचालक उद्योग संचालनालय रायपुर श्री संतोष से मुलाकात कर जिले में उद्योग स्थापना के संबंध में औद्योगिक नीति 2019-24 एवं छ.ग. खाद्य प्रसंस्करण मिशन पर विस्तार से चर्चा किया जगया। श्री डिम्पल जैन द्वारा कोल्ड स्टोरेज 6 करोड़ एवं राईस मिल 1.50 करोड़ की स्थापित करने की इच्छा जाहिर की गई।
श्री संतोष भगत संयुक्त संचालक उद्योग संचालनालय रायपुर विभाग द्वारा नियमानुसार हर संभव सहयोग प्रदान करने की असवासन दिया गया। इस दौरान महप्रबंधक श्री सी.आर.टैकाम, प्रबंधक श्री एमएस पैंकरा, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर श्री शोभेन्द्र नायक उपस्थित थे।