रायगढ़ : कांग्रेसकी जिला कार्यकारिणी सदस्य नेत्री श्रीमती रिंकी पांडे ने विज्ञप्ती जारी कर भाजपा पर तीखा हमला किया है कहा की कांग्रेस की सरकार गरीबों की सरकार है किसानों की सरकार है जहां तक बात ट्रांसफर की है और अफसरों की ट्रांसफर की है तो भाजपा के पेट में आखिर दर्द क्यों हो रहा है अफसरों के ट्रांसफर होने से बताएं भाजपा!
जहां तक शहर सरकार की बात है तो कांग्रेस शहर सरकार मूकदर्शक नहीं है भाजपा की तरह ना ही शहर सरकार के दिखाने और खाने के दांत अलग हैं जैसे भाजपा के हैं भाजपा पहले खुद अपने दिनों की याद तो कर ले बाद में विधायक और शहर सरकार पर उंगली उठाए बार-बार उन्हें याद दिलाना होता है कि आप अपने दिनों को याद करें पहले क्या उन्हें याद है भाजपा का शासन काल अगर नहीं तो हम याद दिलाते हैं शहर में भाजपा की सरकार थी और अतिक्रमण के नाम पर पूरे शहर का नक्शा बिगाड़ दिया गया था जहां देखो वहां तोड़फोड़ जारी था इसी रायगढ़ में गरीब अमीर सामान्य किसी वर्ग के लोगों को बख्शा नहीं जा रहा था किस कदर लोगों के घर तोड़े जा रहे थे ठेले व गुमटी वालों को हटाया जा रहा था काफी समय तक उन गड्ढों में पानी भर भर गया था रास्तों में मिट्टी पड़ी हुई थी आने जाने वालों को कितनी दिक्कत हो रही थी इस बीच जब अफसर का ट्रांसफर हुआ था तो क्यों हुआ था तब यह कहां थे हम पूछते हैं तब यह कहां थे इनके नेता कहां थे तब भाजपा की सत्ता होते हुए भी मूकदर्शक क्यों बने हुए थे जब शहर को अतिक्रमण के नाम पर इस कदर से जो खा गया था आज निगम में भी प्रशासनिक पकड़ पहले की अपेक्षा बहुत अच्छी है और विकास कार्य में भी तेजी है लेकिन कोई मुद्दा ना मिलने पर केवल आरोप लगाने का मौका ढूंढ रही है भाजपा सरकार।