कांग्रेस नेता और ठेकेदार के बीच हुई जमकर मारपीट….


आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

 बिलासपुर। न्यायधानी में कांग्रेस नेता और एक ठेकेदार के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की हैं| सिविल लाइन थाने में दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज करवाई हैं।

शहर कांग्रेस सचिव हरमेंद्र शुक्ला और ठेकेदार संजय गुप्ता के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। पेमेंट के विवाद से शुरू हुई बहस लात-घूंसों तक पहुंच गई| दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसे और थप्पड़ बरसा रहे हैं। वीडियो में कांग्रेस नेता के दोनों बेटे भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं ठेकेदार के पक्ष में भी कुछ लोग नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को ज़मीन पर पटक-पटककर मार रहे हैं और घसीट रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मारपीट पांच से सात लाख के पेमेंट के भुगतान न करने को लेकर हुई हैं| दो साल पहले कांग्रेस नेता ने संजय गुप्ता की कम्पनी से इलेक्ट्रिकल का सामान लिया था। जिसका भुगतान कांग्रेस नेता द्वारा अब तक नहीं किया गया हैं।

इसी बात को लेकर शनिवार दोपहर 2 बजे के आस-पास पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस नेता और ठेकेदार संजय गुप्ता के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसी लड़ाई में कांग्रेस नेता के बेटे और संजय की तरफ से भी कुछ लोग कूद गए और फिर जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। संजय का आरोप है कि कांग्रेस नेता ने पार्टी का धौंस दिखाकर गाली-गलौज भी की है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने आप की आवाज को बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में काउंटर एफआईआर दर्ज कराई हैं। घटना शनिवार दोपहर 2 बजे के आस-पास पीडब्ल्यूडी के कार्यालय की हैं। पुलिस शिकायत के आधार पर जाँच का रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button