
किरंदुल। कोड़ेनार पंचायत अंतर्गत बंगाली कैंप में आज़ाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में भव्य रूप से मनाई गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, भूतपूर्व सैनिक, सामाजिक संगठन, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। उपस्थित जनों ने “जय हिंद” के नारों के साथ उनके साहस, त्याग और राष्ट्रप्रेम को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
भूतपूर्व सैनिकों ने नेताजी के जीवन, आज़ाद हिंद फौज और अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष पर प्रकाश डाला। वहीं छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नेताजी के जीवन को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नेताजी केवल एक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रेरक विचारधारा हैं। आयोजन ने नई पीढ़ी में देशभक्ति और अनुशासन की भावना को और मजबूत किया।




