
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मिडिया के माध्यमसे किया मांग
उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर मे चौकाने वाला खबर है कि रामकोला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सिधावे के टोला पठानपट्टी निवासी रामधनी प्रसाद पुत्र बकलू प्रसाद ने किसान सम्मान निधी पाने हेतु दिनांक 22/2/2019को पंजीकरण किया है जिसका पंजीकरण संख्या Up147200898है लेकिन किसान सम्मान निधी इनके खाते मे नही आया इनके बैक खाते के जगह दूसरे के खाता दर्ज कर विभाग ने गलती कर रामधनी को विभागीय चक्कर काटने हेतु मजबूर किया गया इसे सुधार कराने हेतु जिलाप्रशासन जिला कृषिअधिकारी व सम्पूर्ण समाधान दिवस आदि पर दर्जनो प्रार्थना पत्र दिये लेकिन कोई सुनने वाला नहीं ऐसे मे माननीय प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री जी से मिडिया के माध्यम से मांग किया है कि हम गरीब किसान रामधनी के खाता मे किसान सम्मान निधी भेजी जाय ऐसे बहुत से किसान अभी बंचित है जिलाकृषिअधिकारी ने इस पर पूछे जाने पर बताया कि सुधार कराने का प्रक्रिया चल रही है