किसानों का भारत बंद खत्म, घंटों बाद खुले ये रास्ते; इतनी ट्रेनें हुईं प्रभावित

नई दिल्ली: तीन कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अगुआई में 40 से ज्यादा किसान संगठनों का भारत शाम 4 बजे तक चला, अब ये बंद खत्म हो चुका है. किसानों के भारत बंद (Farmers Union Bharat Bandh) को करीब एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया. बंद को देखते हुए दिल्ली, यूपी और हरियाणा में पुलिस अलर्ट पर रही. अब धीरे-धीरे रास्ते खोले जा रहे हैं. वहीं भतीय रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत बंद के दौरान 25 ट्रेनें प्रभावित रहीं. दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर मंडलों में 20 से अधिक रेल मार्गों को अवरुद्ध किया गया. इसके कारण  दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब, नई दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, नई दिल्ली से कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृतसर शताब्दी ट्रेनें प्रभावित हुईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button