स्थान -तमनार,रायगढ़
केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य जनपद तमनार के ग्राम कुंजेमुरा में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के मुख्य आतिथ्य में पुरुस्कार वितरण किया गया। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पूजन अर्चन करने के पश्चात राजकीय गीत गाया गया जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया । तमनार सीईओ वीरेंद्र सिंह राय नें स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा की तमनार ब्लॉक के 61 ग्राम पंचायत 8 जोन के 573 खिलाड़ी शामिल हुए।करीबन खिलाड़ी यहां से विजेता होकर जिला स्तर में पहुंचेंगें। विधायक द्वारा प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदाय कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि समूचे प्रदेश में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढिया खेलो की परंपरा को जीवंत रखने राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया गया।जो जोन स्तर से होते हुए अब ब्लॉक स्तर तक जा पहुंची है।आयोजित प्रतियोगिता में लंबी कूद,पिट्ठुल,भौरा,गिल्ली डंडा,रस्साकसी जैसे 14 खेलो को शामिल किया गया है।
लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से लगातार सरकार छत्तीसगढ़िया पारंपरिक त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ी खेलों को भी बढ़ावा दे रही है, इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम स्तर से किया गया है अब यह ब्लॉक स्तर के पश्चात जिला स्तर व संभाग स्तर होते हुए राज्य स्तर तक पहुंचेगी और इसका समापन राजधानी रायपुर में होगी आशा करता हूं खिलाड़ी अच्छे से खेलेंगे और राजधानी तक पहुंच कर अपने गांव और विधानसभा का नाम रोशन करेंगे।
विद्यावती सिदार ने कहाकि प्रदेश में छत्तीसगढिया ओलंपिक खेल कूद का आयोजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सराहनीय पहल है।इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के सभी खेलो का समावेश किया गया है।प्रदेश के जिन खेलो को बच्चे लगभग भूल चुके थे।उन्हे भी छत्तीसगढ़ ओलंपिक आयोजन के माध्यम उन खेलो को खेलने का अवसर प्राप्त हुआ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ की परंपरा ,तीज त्यौहारों,खान पान संस्कृति को आगे बढ़ाए जाने का कार्य किया जा रहा है।