कुडेरा दादर मे जिला पंचायत सदस्य केशरी नोहर ध्रुव ने किया भूमि पूजन

छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815287296

रसेला। विन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तंर्गत ग्राम पंचायत कुडे़रादादर के आश्रित ग्राम छीदपारा में जिला पंचायत निधि से15 वे विंत्त द्वारा 5 लाख के नाली निर्माण हेतु राशि स्वीकृत किया गया था।जिसका भूमि पूजन श्रीमती केशरी नोहर ध्रुव जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ । श्रीमती केशरी ध्रुव ने कहा कि नाली बन जाने से कीचड़ से मुक्ति मिलेगी और आम नागरिक को आने जाने में सुविधा होगी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सरपंच श्रीमती कामिनी नेताम,श्रीमति आशा साहू रोजगार सहायक,श्री केजुराम ध्रुव,श्री घनश्याम साहू , श्री पप्पु अग्रवाल पंच,श्री बिरेंद्र ध्रुव,श्री चैनू नेताम पूर्व जनपद सदस्य,श्री नारायण ठाकुर,श्री दशरु राम ठाकुर,एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button