
कोरदा में बोर खनन के लिए हुआ भूमि पूजन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत कोरदा के मंजरापाराटोला बस्ती वार्ड 5 में बोर खनन के लिए जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी तिलक वर्मा ने रविवार 30 जनवरी को भूमि पूजन किया गया। इसके लिए बोर खनन की स्वाकृति अपने निधि से प्रदान किए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमति वर्मा ने कहा कि ग्रामवासियों की मांग पर अपनी निधि से बोर उत्खनन के लिए राशि स्वीकृत कराकर जनपद सदस्य कोमल वर्मा, सरपंच, पंचगण व ग्रामवासियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किए है। श्रीमति वर्मा ने कहा की निर्वाचित होने के करीब दो साल कोरोना काल में बीत गया। लाॅकडाउन खुलने के बाद से लगातार क्षेत्र के लोगों की हर समस्याओं को लेकर निरंतर काम रहे है। लोगों के जरूरत के हिसाब से छोटी-छोटी समस्याओं से लेकर लोगों की जरूरत के हिसाब से निरंतर सेवा कर रही हॅॅू और गांव के विकास में निरंतर कार्य कर रही हॅू तथा क्षेत्र में लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है, आपके गांव कोरदा में भी विकास कार्य निरंतर कराया जायेगा।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी वर्मा, तिलक वर्मा, संतोष वर्मा, जनपद सदस्य कोमल वर्मा, सरपंच खेतर सिंह ध्रुव, उपसरपंच नंदबाई वर्मा, सचिव सीमा वर्मा, पंच फागुलाल रात्रे, रज्जू वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, खोलबाहरिन वर्मा, चन्द्रमणी वर्मा, दुलारी वर्मा, सरस्वती ध्रुव, रूपलाल डहरिया ग्रामवासी दुखूराम वर्मा, रामकुमार वर्मा, समारू रात्रे, बौना ध्रुव, पंचराम टण्डन सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।