कोरोना का एकदम अलग लक्षण आया सामने? कहीं आपको भी तो ये परेशानी नहीं?

भारत में पिछले 24 घंटों के भीतर 1,68,912 केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कोरोना से 1,32,05,926 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 12,01,009 सक्रिय मामले हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर ढा रहा है. हिंदुस्तान में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में 1 लाख 68 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं, और इसी के साथ सामने आया है कोरोना संक्रमित होने वालों में दिखने वाला नया लक्षण. वैज्ञानिकों ने बुखार, शरीर में दर्द, स्वाद जाना, कमजोरी के अलावा इस लक्षण को भी कोरोना की पहचान करने वाला बताया है.

किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा है कि अगर आपकी जीभ का रंग बदल रहा है, तो ये कोरोना का लक्षण हो सकता है. कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों में ये समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है, क्योंकि जीभ में चकत्ते पड़ने की वजह से कई बार मुंह में अल्सर जैसी परिस्थिति बन रही है. डॉक्टरों ने इसे COVID Tongue कहा है.

कोरोना में बुखार न होना आम बात है. लेकिन कोरोना के यूके वेरिएंट में मरीज़ को काफी तेज़ बुखार आता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यूके वेरिएंट के कई और लक्षण भी हैं. मसलन बहरापन, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा में संक्रमण, पेट खराब, और कंजक्टिवाइटिस यानी आखों में जलन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button